
जुगाड़ू मोटरसाईकिल रेहड़ियां बन्द करवाने को लेकर दिया धरना
- गैरकानूनी कारोबार को रोकने के लिए पुलिस व प्रशासन नहीं दिखा रहा गंभीरता: प्रधान राज कुमार
गुरदासपुर/बरनाला (सच कहूँ/सरबजीत सागर)। जुगाड़ू मोटरसाईकल रेहड़ियों को बन्द करवाने के लिए संघर्ष कर रहे शहीद भगत सिंह मिन्नी ट्रांसपोर्ट (Minnie Transport) वैल्फेयर एसो. द्वारा रविवार को आॅल पंजाब व यूनाईटेड ट्रेड यूनियन के आह्वान पर परमानन्द बायपास दीनानगर में 8 घंटों के लिए धरना दिया गया। धरनाकारी मांग कर रहे थे कि गैरकानूनी तरीके से चल रहे जुगाड़ू मोटरसाईकल रेहड़ियों को सरकार तुरंत बंद करवाए क्योंकि इसे बन्द करवाने के लिए माननीय अदालत द्वारा भी आदेश जारी किए जा चुके हैैं, जिनको पंजाब में अमल में नहीं लाया जा रहा।
एसो. के प्रधान राज कुमार राजा ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि एक तरफ पंजाब सरकार के अधिकारी हर गैरकानूनी काम को बंद करवाने के दावे करते नहीं थकते, वहीं दूसरी तरफ पुलिस और प्रशासन की आंखों के सामने जुगाड़ू मोटरसाईकल रेहड़े सरेआम ट्रांसपोर्ट सिस्टम को अंगूठा दिखाकर कारोबार कर रहे हैं, जिनको रोकने के लिए पुलिस व प्रशासन जरा भी गंभीर नहीं। उन्होंने कहा कि हम सरकार के नियमों मुताबिक हजारों रूपये टैक्स अदा कर रहे हैं जबकि यह जुगाड़ू मोटरसाईकल रेहड़े बिना किसी परमिशन और ट्रैफिक नियमों की पालना करते हुए हादसों को लगातार निमंत्रण दे रहे हैं, जिनको पूछने वाला कोई नहीं। Gurdaspur News
उन्होंने मीडिया को तस्वीरें दिखाते कहा कि आखिर कौनसे नियमों के तहत यह लोग अपनी जुगाड़ू रेहड़ियों पर कई क्विंटलों के हिसाब से माल की ढुलाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस तरफ सख्ती बरतने की जरूरत है। उन्होंने चेतावनी दी कि वह आगामी दिनों में संघर्ष को और भी तीव्र कर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके धरना देने वालों में उप प्रधान सुरेन्द्र कलौतरा, कैशियर रछपाल सिंह, राकेश कुमार, रविन्द्र काटल, हरजिन्दर कुमार, लखविन्दर सिंह, सूरत सिंह, भिन्दा, बलजीत सिंह, नरेन्द्र पाल, विशाल जोगी और सुरेन्द्र कुमार के अलावा और भी कई ड्राईवर शामिल थे। Gurdaspur News
मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे छोटा हाथी टैंपू चालक, किया चक्का जाम
- प्रदर्शन से लगी वाहनों की लम्बी लाईनें
बरनाला। स्थानीय गुरू रविदास चौक में छोटा हाथी टैंपू चालकों ने अपनी मांगों को लेकर रविवार को चक्का जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लम्बी लाईनें लग गई। उनकी मांग थी कि सरकार द्वारा लगातार उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है और मोटरसाईकिल रेहड़ी चालक उनके कारोबार पर बुरा असर डाल रहे हैं। वह हर मोटा टैक्स देने के बावजूद भी परेशान हो रहे हैं। सरकार इन जुगाडू वाहनों का कोई ठोस हल नहीं निकाल रही। वहीं बात करते शहीद भगत सिंह मिन्नी ट्रांसपोर्ट वैल्फेयर एसो. बरनाला के जिला प्रधान किशोर बावा ने कहा कि हमें पौने दो साल हो गए संघर्ष करते हुए लेकिन हमारी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। Gurdaspur News
उन्होंने कहा कि हम 10-12 लाख रूपये अपनी गाड़ियों पर लगाकर भी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर महीने 20 हजार रुपये किश्तों के रूप में जा रहे हैं लेकिन हमारे हकों पर डाका यह जुगाडूृ वाहन चालक डाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह टनों के हिसाब से लोड उठाकर दूर-दूर तक जाते हैं जो कि पूरी तरह गैर कानूनी है। वहीं यह जुगाडूू वाहन हादसों का कारण भी बन रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार ने अगर उनकी मांंगें नहीं मानी तो हम अपनी गाड़ियों की चाबियां सरकार को सौंपेगे। वहीं इस धरने के चलते आमजन को भी भारी परेशानी उठानी पड़ी। Gurdaspur News
यह भी पढ़ें:– 2976 उम्मीदवारों ने दी जॉब परीक्षा, 1703 रहे गैरहाजिर