नयी दिल्ली । राज्यसभा में शुक्रवार को सभापति जगदीप धनखड़ तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन के व्यवहार से नाराज हो गये और उन्होंने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी। सभापति ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए आज सेवानिवृत्त हो रहे गोवा से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य विनय दीनू तेंदुलकर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने तेंदुलकर के जीवन वृत्त का उल्लेख किया। श्री तेंदुलकर ने सदन का आभार प्रकट किया।
इसके बाद सभापति ने सदन को बताया कि उन्हें नियम 267 के तहत 47 नोटिस मिले हैं। ये सभी नोटिस मणिपुर हिंसा से संबंधित है। सभापति ने कहा कि मणिपुर हिंसा से संबंधित नोटिस स्वीकार किया जा चुका है और सरकार इस पर चर्चा करने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि सदस्यों को सदन के नियमों और परंपराओं का ध्यान रखना चाहिए। पूरा देश उनको देख रहा है और सदस्य एक ही विषय पर बार-बार नोटिस दिए जा रहे हैं। इस पर तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने एक टिप्पणी की। सभापति ने कहा कि डेरेक ओ ब्रायन उनके बोलने के दौरान उन्हें बार बार बाधित करते हैं। इसका विरोध करते हुए श्री डेरेक ओ ब्रायन ने कुछ बोला और जोर से मेज पर हाथ मारा। इसे देखकर सभापति नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है । यह बहुत हो चुका है। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी। राज्यसभा की कार्यवाही अब सोमवार को शुरू होगी। शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा।