Dhanka-Tola workers Protest : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले में बढ़ रही नशा प्रवृत्ति के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए अनाज मंडियों में काम करने वाले तोला एवं धानका मजदूर बुधवार को एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहे। धानका मजदूर यूनियन व तोला एसोसिएशन के आह्वान पर की गई हड़ताल के चलते कृषि जिन्सों की बोली मंडियों में नहीं हुई। धानका-तोला मजदूरों ने जंक्शन धानमंडी में शैड के नीचे एकत्रित होकर नशा कारोबारियों के खिलाफ नारेबाजी की और नशे की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की मांग पुलिस प्रशासन से की। Hanumangarh News
नाबालिग व बालिग नशे के इन्जेक्शन लगा रहे हैं | Hanumangarh News
तोला यूनियन अध्यक्ष सतपाल दामड़ी ने कहा कि हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिलों में चिट्टा सहित अन्य नशे का कारोबार तेजी से पनप रहा है। नाबालिग व बालिग नशे के इन्जेक्शन लगा रहे हैं। नशे की ओवरडोज से अब तक कई मौतें हो चुकी हैं। धानमंडी क्षेत्र में युवकों को नशा करते देखा जा सकता है। Hanumangarh News
उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि नशे के बढ़ते कारोबार पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। धानमंडी सहित अन्य क्षेत्र में गश्त व्यवस्था प्रभावी की जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी नौजवान की अनमोल जिंदगी नशे की भेंट न चढ़े, इसका संदेश देने के लिए हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर के धानका-तोला मजदूरों ने एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल रखी है। अन्य संगठनों को भी नशे के खिलाफ मुहिम में आगे आना चाहिए। Hanumangarh News
Paris Olympics 2024 : इस भारतीय पहलवान को बड़ा झटका! नहीं खेल पाएंगी फाइनल! जानिए क्यों?