परिवार में खुशी का माहौल,बधाई देने वालो का लगा तांता
बडौत, सन्दीप दहिया । NEET Exam: बडौत क्षेत्र के गांव धनौरा सिल्वर नगर निवासी अपूर्वा राणा ने मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (नीट) में 99.5347 पर्सेंटाइल लाकर जिले को गौरवान्वित किया है।अपूर्वा के पिता धर्मेंद्र राणा सेवानिवृत्त सेना हवलदार और माता मीनाक्षी एक गृहिणी हैं । उन्होंने बताया कि अपूर्वा प्रारम्भ से ही कुशाग्र बुद्धि की छात्रा रही है।उसने प्रारंभिक शिक्षा चौधरी होशियार सिंह स्कूल से तथा बारहवीं की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड से प्राप्त की।
अच्छे अंकों से 10वीं 95% और 12 वीं 96% पास करने के बाद मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट की बेहतर तैयारी के लिए अपूर्वा ने कड़ी मेहनत की। अपूर्वा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों विशेषकर उप प्रधानाचार्य सुशील वत्स को दिया है। अपूर्वा के शिक्षक सुशील वत्स ने बताया कि अपूर्वा शुरू से ही पढ़ने में काफी अच्छी थी और डॉक्टर बनना चाहती थी। अपूर्वा ने की पढ़ाई के लिए अपने ग्रामीण परिवेश को आड़े नहीं आने दिया उन्हें खुशी है कि आज बेटी ने यह मुकाम हासिल किया। इस अवसर पर सुशील वत्स, प्रहलाद सिंह, मोनू राणा, मा सत्यवीर सिंह राठी, बच्चू सिंह राणा,वीर सिंह प्रधान, डा बृजपाल राणा, धनसिंह, संजीव राणा, सुभे सिंह राणा, प्रवेंद्र राणा, पुनीत राणा, सतकुमार राणा, बिल्लू राणा, संदीप राणा, आदि ने बधाई दी।