धमतान साहिब पुलिस चौकी की टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1 किलो 18 ग्राम अफीम सहित एक नशा तस्कर काबू।

Dhamtan-Sahib-Jind

धमतान साहिब (सचकहूँ/ कुलदीप नैन) ।

जिला की धमतान साहिब पुलिस चौकी ने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत धमतान साहिब पुलिस चौकी की टीम ने कारवाई करते हुए गांव कालवन के पास से एक नशा तस्कर को 1 किलो 18 ग्राम अफीम सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र देवराज वासी कालवन थाना गढ़ी जिला जींद के रूप में हुई है।

धमतान साहिब पुलिस चौकी की एक टीम एएसआई रविंदर सिंह के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए नजदीक सरकारी स्कूल, टोहाना रोड गांव कालवन मौजूद थीं कि टीम को सूचना मिली की पवन कुमार पुत्र देवराज वासी कालवन अफीम बेचने का धंधा करता है अभी माता गेट कालवन के पास अफीम बेचने के लिए आयेगाl

एएसआई रविंदर सिंह ने खुफिया सूचना बारे तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया व सूचना अनुसार बताई जगह पर रेड की और शक की बिनाह पर तत्परता से कारवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया और मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री धर्मपाल नैन एक्सईएन एचएसएएमबी जींद को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी पवन कुमार के पास से 1 किलो 18 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 41 दिनांक 28/02/2023 धारा 18/61/85 एनडीपीएस एक्ट थाना गढ़ी दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।