Haryana News: सिरसा में सीएम सैनी ने हरियाणा को क्यों कहा ‘धाकड़’, आया ये बड़ा ब्यान!

Haryana News
Haryana News: सिरसा में सीएम सैनी ने हरियाणा को क्यों कहा 'धाकड़', आया ये बड़ा ब्यान!

‘नशे के खिलाफ एक दीवार बनकर खड़ा हो गया है धाकड़ हरियाणा’

Cyclothon 2.0 Concluded: सिरसा। हरियाणा सरकार की नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित साइक्लोथान 2.0 के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों से नशे के विरुद्ध एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल एक साइकिल यात्रा नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है, जिसने समाज में जागरूकता का नया संकल्प जगाया है। यह यात्रा 5 अप्रैल को हिसार से आरंभ हुई थी। Haryana News

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने लिया एक और सख्त फैसला!

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज सिरसा से साइक्लोथान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो ओढ़ा में जाकर समाप्त हुई। इस अभियान में 50 हजार से अधिक साइकिल प्रेमियों ने भाग लिया, जिनमें युवाओं के साथ-साथ बच्चे, महिलाएं और पुरुष भी शामिल रहे। इस साइक्लोथान का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था। मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “साइक्लोथान 2.0 न केवल एक यात्रा है, बल्कि यह एक सशक्त सामाजिक आंदोलन बन चुका है, जो प्रदेश के युवाओं को नशे के अंधकार से बाहर निकालने का कार्य कर रहा है।”

हरियाणा को नशामुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने दिया एकजुटता का संदेश

उन्होंने कहा कि हरियाणा के नागरिकों ने इस पहल में जिस उत्साह से भाग लिया, वह इस बात का प्रमाण है कि पूरा प्रदेश नशे के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा है। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि यदि इसी गति से कार्य किया गया, तो हरियाणा को शीघ्र ही नशामुक्त बनाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि इस मुहिम की शुरुआत प्रत्येक परिवार को अपने घर से करनी होगी। उन्होंने कहा, “हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे घर, गली और मोहल्ले में कोई भी व्यक्ति नशे की चपेट में न आए। समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने के लिए यह आवश्यक है कि हम व्यक्तिगत स्तर पर भी जागरूकता फैलाएं।”

नायब सिंह सैनी ने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने कई अस्पतालों में नशामुक्ति वार्ड स्थापित किए हैं, जहां नशे के आदी लोगों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि जो लोग नशे के शिकार हैं, उन्हें तिरस्कृत नहीं करना चाहिए, बल्कि उन्हें सही मार्ग पर लाने के लिए सहयोग करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि साइक्लोथान 2.0 से प्रदेश में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज की प्रगति को बाधित करता है। Sirsa News

उल्लेखनीय है कि साइक्लोथान 2.0 हरियाणा सरकार की एक महत्त्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य नशे के खिलाफ जन-जागरण करना और फिटनेस के महत्व को उजागर करना है। हिसार से शुरू हुई यह यात्रा 22 दिनों में कई शहरों और गांवों से होकर गुजरी, जिसमें हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज में सकारात्मक संदेश फैलाया। Haryana News

Pahalgam Attack: सुरक्षा बलों ने की सक्रिय आतंकवादियों के आवास पर कड़ी कार्रवाई