चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार अग्रवाल ने आज हरियाणा पुलिस के ‘बजरंगी भाईजान’ माने जाने वाले एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) के एएसआई राजेश कुमार के प्रयासों और समर्पण भाव की सराहना की है, जिन्होंने पिछले पांच सालों में 600 से अधिक लापता लोगों को ढूंढकर पुन: परिवारों से मिलवाया है।
एक पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एक राष्ट्रीय स्तर के प्रकाशन ने हाल ही में अपनी नवीनतम पुस्तक में राजेश की ‘रियूनाइटिंग’ कहानियों को चित्रित किया है, जिसके बाद पुलिस महानिदेशक ने कहा कि राजेश कुमार जैसे पुलिसकर्मियों ने जन सेवा करने की तर्ज पर अपने कर्तव्य से आगे जाते हुए सक्रिय पुलिसिंग की एक मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि वर्षोें या महीनों के बाद परिवार के एक लापता सदस्य को वापस पाने से ज्यादा उम्मीद या खुशी क्या हो सकती है। उनकी कहानियां निश्चित रूप से ‘बुक आॅफ होप’ के पाठकों के लिए भी प्रेरणादायक होंगी। एएसआई राजेश ने अब तक 20 राज्यों और तीन देशों से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित 600 से अधिक लापता लोगों की खोज कर फिर से परिवारों से मिलवाया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।