डीजीपी गौरव यादव ने जालंधर में राष्ट्रीय घुड़सवार चैम्पियनशिप का किया उद्घाटन
- देशभर से 15 टीमें, 125 घोड़े व चोटी के घुड़सवार लेंगे हिस्सा | Jalandhar News
चंडीगढ़/जालंधर (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Jalandhar News: डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने शनिवार को पीएपी कैंपस, जालंधर में पंजाब पुलिस द्वारा करवाई जा रही राष्ट्रीय घुड़सवार चैम्पियनशिप-2025 (टैंट पैगिंग) का उद्घाटन किया। 23 फरवरी को समाप्त होने वाली इस अनोखी चैम्पियनशिप में विभिन्न राज्यों के पुलिस बलों, केन्द्रीय हथियारबंद पुलिस बलों, सेना, जल सेना व कुछ प्राईवेट कल्बों की कुल 15 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट सांझी करते कहा कि पंजाब पुलिस को भारतीय घुड़सवार फैडरेशन के नेतृत्व में इस कार्यक्रम की मेजबानी करने पर गौरव हासिल हो रहा है, जिसमें देशभर से पुलिस बल, सीएपीएफज, सेना, जल सेना व प्राईवेट क्लब की 15 टीमें, 125 घोड़े व चोटी के घुड़सवार हिस्सा ले रहे हैं।
पंजाब पुलिस की 20 सदस्यीय घुड़सवार टीम को चैम्पियनशिप के लिए शुभकामनाएं देते डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस की घुड़सवार टीम का नेतृत्व डीआईजी प्रशासन पीएपी इन्दरबीर सिंह करेंगे व टीम अपने 24 घोडों के साथ हिस्सा ले रही है। यह पहली बार है कि किसी भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी ने राष्ट्रीय क्वालीफायर में क्वालीफाई किया है व राष्टÑीय घुड़सवार चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया है। इस चैम्पियनशिप के दौरान होने वाले मुकाबलों का संचालन व फैसला करने के लिए भारतीय घुड़सवार फैडरेशन, नई दिल्ली द्वारा अंतरराष्टÑीय ज्यूरी सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इस चैम्पियनशिप में विभिन्न टीमों के 15 से 20 अंतरराष्टÑीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस राष्टÑीय टैंट पैगिंग चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में भारतीय टीम का चयन किया जाएगा, जो साल 2025-26 दौरान होने वाले अंतरराष्टÑीय मुकाबलों में हिस्सा लेगी। वहीं डीजीपी जो कि राष्ट्रीय घुड़सवार चैम्पियनशिप के चीफ पैटर्न हैं, ने लोगों व घोड़ा प्रेमियों को इस शानदार समारोह में आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि चैम्पियनशिप देखने के लिए कोई टिकट नहीं है। Jalandhar News
भारतीय घुड़सवार फैडरेशन के नेतृत्व में करवाई जा रही इस चैम्पियनशिप में 125 घुड़सवार अपने 125 घोड़ों के साथ हिस्सा लेंगे। यह चैम्पियनशिप पहले दो बार 2016 व 2017 में पीएपी कैंपस, जालंधर में करवाई जा चुकी है। एडिशनल डायरैक्टर जनरल आॅफ पुलिस (एडीजीपी) एमएफ फारूकी प्रबंधकीय कमेटी के चेयरमैन व डीआईजी इन्दरबीर सिंह प्रबंधकीय सचिव हैं, जबकि कमांडैंट 7वीं बटालियन पीएपी गुरतेजिन्दर सिंह शो सचिव हैं। Jalandhar News
यह भी पढ़ें:– स्याना बीबीनगर मार्ग किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला युवक का शव