Mumbai (Sach Kahoon News): मीडिया आईसीई एज एंड सिनेवॉयज- राजस्थानी सम्मेलन एजुकेशन ट्रस्ट के देवीप्रसाद मैनेजमेंट कॉलेज ऑफ मीडिया स्टडीज का वार्षिक मीडिया फेस्टिवल और फिल्म फेस्टिवल है। इस वर्ष यह 23 से 26 फरवरी 2022 के मध्य आयोजित किया गया।
कार्यक्रमों की विशेषता: सच कहूं संवाददाता से वार्ता में इवेंट इंचार्ज ने बताया कि इस ऑनलाइन फेस्ट में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों, पैनलों, कार्यशालाओं, सम्मेलनों और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस वर्ष 70 से अधिक प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल, पैनलिस्ट और वक्ताओं के अमूलय योगदान ने इसे एक पूर्ण फेस्टिवल बना दिया। बता दें कि इस फेस्ट में राष्ट्रीय समाचार पत्र Sach Kahoon मीडिया पार्टनर है।
चेंजमेकर्स कार्यक्रम : फेस्टिवल की शुरुआत चेंजमेकर्स सीरीज से हुई, इसमें वे लोगों आमंत्रित किये गये जिन्होंने छोटी शुरुआत से समाज में प्रेरणापूर्ण बदलाव किये। इवेंट इंचार्ज ने आगे कहा कि पर्यावरण जागरूकता इवेंट के तहत मिट्टी के क्षरण के पर्यावरणीय मुद्दे पर जानकारी साँझा की गई। इसके अत्तिरिकत खुद की दैनिक जरुरत के प्रोडक्ट्स बनाने पर भी एक कार्यशाला व शहरीकरण से पर्यावरण को हुए नुकसान को लेकर भी एक सम्मेलन आयोजित किया गया।
यूथ पार्लियामेंट इवेंट के दौरान बौद्धिक डिबेट का आयोजन किया गया। बुक पब्लिशिंग वर्कशॉप: क्रिएटिव राइटर्स ने फायरसाइड चैट्स के जरिए हाउ टू राइट द नेक्स्ट बेस्ट-सेलर और टर्न ओवर अ लीफ इन बुक पब्लिशिंग के माध्यम से नये विकल्पों के बारे में जाना। साथ ही सम्मानित पेशेवरों की तरफ से ट्रेड कार्यप्रणाली पर विचार साँझा किये गये।
अन्य वर्कशॉप्स तथा कार्यक्रम: कैरेक्टर एनिमेशन, साउंड फॉली, डबिंग और वॉयसओवर, स्टोरीबोर्डिंग और कई अन्य मनोरंजक कार्यशालाओं जैसी कई दिलचस्प गतिविधियों पर कार्यशालाओं में भाग लेकर दर्शकों को अलग-अलग कौशल सीखने का मौका मिला। इवेंट इंचार्ज ने आगे कहा कि प्रतिभागियों ने बिडिंग वॉर्स, बीटबॉक्सिंग, रैप बैटल, जर्नो वॉर, आदि कई अन्य रोमांचक इवेंट्स व प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों में भाग ले खुब मस्ती की।
छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ग्लोबल फिल्म कल्चर, रीजनल फिल्ममेकिंग, कलर-ग्रेडिंग और कॉन्क्लेव के माध्यम से कई प्रसिद्ध वक्ताओं के साथ बातचीत करने का मौका मिला। सिनेवॉयज फेस्ट में एक फिल्म की स्क्रीनिंग की गई थी, जिसे 100 से अधिक देशों से 1400 से अधिक प्रविष्टियां मिली। स्क्रीनिंग के दौरान ‘ए ड्रीम यू सीक’ थीम के इर्द-गिर्द कुछ शीर्ष फिल्में दिखाई गईं।
अंत में समापन समारोह में, प्रत्येक कार्यक्रम के विजेताओं की घोषणा की गई, इस प्रकार मीडिया आईसीई एज और सिनेवॉयज 2022 फेस्ट अपने आप में पूर्णत कामयाब व यादगार रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।