नई दिल्ली। (सच कहूँ न्यूज) डीजीसीए ने एयर इंडिया में एक पुरुष यात्री द्वारा एक महिला यात्री पर पेशाब करने के मामले में 30 लाख जुर्माना लगाया है। इसके साथ फ्लाइट के पायलट-इन-कमांड की अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम होने पर 3 महीने के लिए लाइसेंस को रद्द कर दिया। और एआई की निदेशक-इन-फ्लाइट सेवाओं पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
यह भी पढ़ें:– अमृतसर में 15 लाख का सोना लूटा
टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने 8 जनवरी को कहा था कि शराब के नशे में एक यात्री द्वारा एक महिला पर कथित रूप से पेशाब करने की घटना पर एयर इंडिया की प्रतिक्रिया ‘अधिक तेज’ होनी चाहिए थी। पिछले साल एयर इंडिया की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान यह घटना हुई। इसके बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस बारे में टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन से जवाब मांगा था। चंद्रशेखरन ने बयान में कहा था, ‘हम इस घटना को उस तरह से संभालने में विफल रहे, जिस तरह से हमें इसे संभालना चाहिए था।’
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।