सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में डीजी वंजारा हुए बरी

DG Vanzara, CBI Special Court, Sohrabuddin Case, Jail

8 साल रह चुके हैं जेल में

मुंबई । सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में गुजरात के पूर्व DIG डीजी वंजारा को बड़ी राहत मिली है। मुंबई की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने उन्हें इस मामले में बरी कर दिया है। वंजारा 8 साल इस मामले में जेल में रहे। आपको बता दें कि डीजी वंजारा पिछले ही वर्ष 9 साल के बाद गुजरात लौटे थे। इस दौरान उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत हुआ था। वंजारा कि घर वापसी के मौके पर उनके स्वागत के लिए नयी मर्सिडीज लाई गई, जिस पर वह अपने घर के लिए रवाना हुए। सोहराबुद्दीन केस 2005 में हुआ था। इस केस में स्पेशल कोर्ट ने राजस्थान के आईपीएस अधिकारी एम. एन. दिनेश को भी बरी कर दिया।

जेल से रिहा होने के बाद वंजारा ने गुजरात कि धरती पर पैर नहीं रखा था और महाराष्ट्र चले गए थे। उन्होंने कहा था, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि इतने साल बाद मैं अपने घर आया हूं। मेरा जो स्वागत हो रहा है वो गुजरात पुलिस का है, ये हिंदुस्तान के देश भक्त का स्वागत है।’

सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में अप्रैल 2007 में वंजारा को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद इशरत जहां एनकाउंटर मामले में भी उन्हें गिरफ्तार किया गया। स्पेशल सीबीआई कोर्ट से इशरत जहां और सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में जमानत पर रिहा हुए वंजारा को गुजरात में प्रवेश के अनुमति मिल गई है। कोर्ट के इस आदेश से वंजारा के 9 साल के गुजरात वनवास का अंत हो गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।