पावन अवतार दिवस पर पौधारोपण करेंगे डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु

Devotees of Dera Sacha Sauda will plant trees on holy Avatar Day
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस 15 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत देश दुनिया में बड़े स्तर पर पौधारोपण करके एक बार फिर धरा को हरियाली की सौगात देगी। इस पावन अवसर पर कोरोना महाबिमारी के मद्देनजर साध-संगत अपने घरों और खेतों में पौधे रोपित करेगी। यह जानकारी डेरा सच्चा सौदा की सीनियर वाइस चेयरपर्सन शोभा इन्सां ने एक ट्विट के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी ने हमें हमेशा मानवता भलाई और पर्यावरण कल्याण की शिक्षा दी है।

Devotees of Dera Sacha Sauda will plant trees on holy Avatar Day

उन्हीं की प्रेरणा पर चलते हुए पावन अवतार दिवस पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व अन्य राज्यों सहित विदेशों में भी साध-संगत हर वर्ष की तरह पौधारोपण करेगी। साध-संगत पौधे लगाने के साथ-साथ इनकी संभाल भी करती है। वहीं इस अवसर पर जरूरतमंदों की मदद करके मानवता भलाई कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।

Devotees of Dera Sacha Sauda will plant trees on holy Avatar Day

बता दें कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु जी के पावन अवतार दिवस को पौधारोपण के साथ-साथ मानवता भलाई कार्य करके मनाती है। अब तक साध-संगत 4 करोड़ 10 लाख 54 हजार से ज्यादा पौधे रोपित कर चुकी है, जो आज समाज को स्वच्छ वायु की सौगात दे रहे हैं। वहीं पौधारोपण में डेरा सच्चा सौदा के नाम चार विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। गौरतलब है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 15 अगस्त 1967 के शुभ दिन श्री गुरुसर मोडिया, जिला श्रीगंगानगर (राज.) में अवतार लिया था।
‘पौधा एक दोस्त की भांति होता है, इसकी पूरी संभाल करनी चाहिए। पौधे प्रदूषण व बीमारियों से राहत प्रदान करते हैं, जिससे समस्त सृष्टि का भला होता है। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और उनकी संभाल भी अपने बच्चों की तरह करें।’’
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।