सच कहूँ/अनिल, गोरीवाला। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चलते हुए गांव गोरीवाला के डेरा श्रद्धालु 15 मैंबर विनोद कुमार इन्सां व चंद्रमोहन इन्सां ने घायल को अस्पताल पहुंचाकर इंसानित का फर्ज निभाया। जानकारी के अनुसार विगत दिवस वह किसी कार्य के लिए दिल्ली गए हुए थे। रात्रि के करीब 10 बजे अपने निजी वाहन पर वापस गोरीवाला की तरफ आ रहे थे। हिसार से 10 किलोमीटर पीछे पुल पर उनके सामने से आ रही रिटीज कार में सवार व्यक्ति का संतुलन बिगड़ने से कार लड़खड़ाते हुई डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के उपरांत कार में आग लग गई। वहीं सामने से आ रहे 15 मेंबर विनोद इन्सां व चंद्रमोहन इन्सां ने इस घटना को अपनी आंखों से देखा।
उसी क्षण दोनों भाइयों ने गाड़ी के पास आकर बिना किसी देरी के जैसे तैसे कर कार सवार व्यक्ति को बाहर निकाला। वहीं हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन चालक भी भारी संख्या में वहां आकर एकत्रित हुए। किसी ने भी उसको कार से बाहर निकालने की कोशिश नहीं की। दोनों भाईयों ने बिना देरी किए जैसे तैसे कर कार सवारों को कार से बाहर निकाला और घायलों को अपनी कार में जिंदल हॉस्पिटल हिसार में ले जाकर भर्ती करवाया।वहीं घायल व्यक्ति के फोन से डेरा श्रद्धालुओं ने घायल व्यक्ति के बड़े भाई पंकज सचदेवा को फोन के माध्यम से सूचित किया। घायल के स्वजन जिंदल अस्पताल में पहुंच गए। उन्होंने दोनों भाईयों विनोद इन्सां व चंद्रमोहन इन्सां का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।