खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। विश्व में जब भी किसी प्रकार की कोई प्राकृतिक आपदा आई तो डेरा सच्चा सौदा सिरसा (Sirsa) के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार हमेशा ही निस्वार्थ सेवा भाव से इंसानियत की सेवा में खुद को समर्पित कर देते हैं। इसी के तहत ब्लॉक रामपुर थेड़ी-चक्कां से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के करीब 500 सेवादार ओटू हेड से लेकर राजस्थान सीमा पर बह रही इंदिरा गांधी नहर के साइफन तक विभिन्न जगहों पर डेरा लगाए बैठे हैं। Sirsa Flood
सेवादारों के ऐसे जज्बे को देखकर नजदीक लगते गांव ओटू, फि रोजाबाद, थेड़ मोहर सिंह, नगराणा, नकौड़ा, रामपुरथेड़ी, संतावाली, हिम्मतपुरा, धर्मपुरा व बणी सहित अनेकों गावों के सरपंचों व मौजिज लोगों ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा मदद के लिए पूज्य गुरू जी तथा उनके अनुयायियों के समर्पण भाव की बहुत सराहना की। वहीं डेरा श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें इंसानियत की सेवा के लिए पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां समय-समय पर प्रेरित करते रहते हैं तथा विपदा की हर घड़ी में उनका मार्गदर्शन भी करते हैं। विपदा के ऐसे समय में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार दिन रात घग्गर के बढते जल स्तर की व कमजोर बांधों पर नजर गडाए बैठे है। Kharian Flood
ब्लॉक ऐलनाबाद के सेवादारों ने दूसरे दिन भी मौजूखेड़ा के पास संभाला मोर्चा
ऐलनाबाद, सुभाष। घग्गर में पीछे से पानी का बहाव और ज्यादा होने के कारण सिरसा में बाढ़ का खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है। जिला प्रशासन के आह्वान पर डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सैकड़ों सेवादार पहले से ही अलग-अलग जगह पर घग्गर के तटबंध पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। ब्लॉक ऐलनाबाद से दूसरे दिन भी सेवादारों ने गांव मौजूखेड़ा के पास घग्गर नदी के तटबंध पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर मिट्टी के बैग भरकर तटबंधों को मजबूत करने के लिए लगाए। Sirsa Flood
इस दौरान महिलाओं ने काफी संख्या में अपना अहम योगदान अदा किया। इसके अलावा डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने ग्रामीणों व प्रशासन को हर संभव सहायता देने का विश्वास दिलाया। मौजूखेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र सिद्धू ने मदद के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें:– चार तटबंधों पर डटी डेरा सच्चा सौदा की ‘फौज’