डेरा प्रेमी बोले, समाजहित के कार्यों में जुटे रहना है मुख्य मकसद
कुरुक्षेत्र(सच कहूँ, देवीलाल बारना)। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार देश की आन-बान-शान के लिए अपने जीवन को कुर्बान तक कर देने का मादा हैं। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का मानना है कि देश आगे बढ़ेगा तो देश के लोग तरक्की करेंगे। इसी के चलते पूज्य गुरु जी द्वारा देश के राष्ट्रीय प्रतीक तिरंगे को हर घर में लहराने के कार्य को मानवता भलाई के कार्यों की सूची में शामिल किया है। ऐसे में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु भी पूज्य गुरु जी के द्वारा संदेश देने के तुरंत बाद अपने घरों में तिरंगे को लगाने में जुट गए हैं। इसके अलावा गऊ सेवा व स्वछता अभियान को गति देने का संदेश भी पूज्य गुरु जी ने दिया है। पूज्य गुरु जी द्वारा इन्यानियत के लिए चलाई गई मुहिमों को डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने इस प्रकार ब्यान किया।
देश की आन-बान-शान के प्रतीक तिरंगे को कभी झुकने नहीं देंगे: रामदास
कुरुक्षेत्र जिला 25 मैंबर बाबा रामदास का कहना है कि देश की आन-बान-शान तिरंगे को कभी झुकने नहीं देंगे। पूज्य गुरु जी ने सत्संग के दौरान अपने घरों में तिरंगा लगाने के कार्य को मानवता भलाई के कार्यों में शामिल किया है, यह कार्य अति उत्तम कार्य है। हालांकि डेरा सच्चा सौदा के मुरीद हमेशा ही देश के बारे में अपनी सच्ची भावना रखते हैं, लेकिन इस कार्य को मानवता भलाई के कार्यों में शामिल कर पूज्य गुरु जी ने तिरंगे के प्रति सम्मान को ओर ज्यादा बढ़ा दिया है। तिरंगे को अपने सामने देखकर लाजमी ही देशवासियों के मनों में देश के प्रति सच्चा भावना पैदा होगी।
सेवा ही कर्म है डेरा सच्चा सौदा का मुख्य कार्य: ओमप्रकाश
जिला 25 मैंबर मा. ओमप्रकाश का कहना है कि डेरा सच्चा सौदा का मुख्य कार्य सेवा कर्म है। इसी के चलते डेरा सच्चा सौदा के सेवादार लगातार सेवा कार्यों में जुटे रहते हैं। पूज्य गुरु जी द्वारा 142 मानवता भलाई के कार्य शुरू किए हैं। पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से करोड़ों की संख्या में साध-संगत इन 142 मानवता भलाई के कार्यों को गति देने का कार्य कर रहे हैं। साध संगत द्वारा रोजाना कोई न कोई मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं ताकि इन्सानियत जिंदा रहे व एक-दूसरे का सहयोग हो सके।
गर्भवती महिलाओं को दिया जा रहा पौष्टिक आहार: डॉ. जसविंद्र
जिला 25 मैंबर डॉ. जसविंद्र ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से अति जरूरतमंद महिलाओं को पौष्टिक आहार भेंट कर रही है जोकि गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक आहार ने ले पाने के कारण स्वयं बीमार हो जाती हैं और उनके बच्चे भी स्वस्थ पैदा नहीं होते। पूज्य गुरु जी द्वारा शुरू की गई इस मुहिम को साध-संगत जोर-शोर से आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। इससे लाजमी ही माताएं स्वस्थ रहेंगी व उनकी सन्तान भी स्वस्थ पैदा होंगी।
लगाएंगे स्थान-स्थान पर टॉयलेट मशीनें: मोहन लाल
जिला 25 मेंबर मोहन लाल इन्सां ने कहा कि हाल ही में पूज्य गुरु जी द्वारा मानवता भलाई का कार्य शुरू किया है। जिसके तहत भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में टॉयलेट मशीनें लगाई जाएंगी। साध-संगत इस कार्य को करने के लिए उतारू है। साध-संगत द्वारा जोर शोर से इस मुहिम को शुरू करने की तैयारी कर दी है। पूज्य गुरु जी द्वारा इनका डिजाईन भी तैयार कर दिया है। इस कार्य के होने से लाजमी ही प्रत्येक शहर में लाखों लोगों को फायदा मिलेगा व सरकार स्वाच्छता अभियान को बढ़ावा मिलेगा। जब देश स्वच्छ होगा तो देश के लोग बीमारियों से भी दूर रहेंगें। वे इस कार्य को शुरू करने के लिए पूज्य गुरु जी का धन्यवाद करते हैं।
साध-संगत को गर्व है अपने गुरु जी पर: ठाठ सिंह
सेवादार ठाठ सिंह का कहना है कि उन्हे अपने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर गर्व हैं कि लगातार 21-21 घंटे देशहित के कार्य कर मानवता पर उपकार कर रहे हैं। पूज्य गुरु जी ने अच्छाई व नेकी की राह पर हमें चलना सिखाया है व लोगों की बुराइयां छुड़वा रहे हैं। मानवता भलाई के 142 कार्य चलाकर पूज्य गुरु साहब ने समाज व देश को एक नई दिशा देने का काम किया है। कोरोना काल मे पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से सेवादारों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए प्रशासन के सहयोग से सेवा की। इस दौरान जरूरमंदों को राशन, सेनेटाइजर व अन्य सामान उपलब्ध करवाया। पैरोल के 30 दिन गुरु साहब ने मानवता को समर्पित किए और 21-21 घंटे समाजहित के कार्यों में बिताए।
पूज्य गुरु जी ने बेटियों का बढ़ाया मान: राकेश
पूज्य गुरु जी ने बेटियों का मान बढ़ाया है। पूज्य गुरु जी द्वारा पहले एक मुहिम बच्चा एक ही काफी वरना दो के बाद माफी शुरू की। इस मुहिम से प्रेरित होकर लोगों ने एक बच्चे को ही अपनाने का फैसला लिया। इसके बाद पूज्य गुरु जी द्वारा कुल का क्राऊन मुहिम शुरू की, इसके तहत जिन परिवारों में सिर्फ बेटी है, वह बेटी, बेटे को ब्याह कर अपने घर लाएगी जिससे दो घरों में उजियारा हुआ। इस मुहिम का इतना असर हुआ कि लाखों लोगों ने सिर्फ बेटी को ही रखा और माना कि बेटी से भी वंश चल सकता है। इस मुहिम ने सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सबसे ज्यादा बल देने का काम किया।
गऊ माता की भी ली सुध: राज
जिला 25 मैंबर राज मैहता ने कहा कि पूज्य गुरु जी ने एक माह के दौरान गऊ सेवा कार्य को भी साध-संगत को करने के लिए प्रेरित किया। पूज्य गुरु जी की सोच है कि आवारा घुम रही गऊओं के लिए प्राकृतिक गऊशालाएं बनाई जाए जिसकी संभाल का जिम्मा साध-संगत स्वयं संभाले। पूज्य गुरु जी हर किसी के बारे में सोचते हैं। वे धन्यवादी हैं कि पूज्य गुरु जी अपना पूरा समय समाजहित को दे रहे हैं।
समाजहित है पूज्य गुरु जी का मकसद
जिला 25 मैंबर बृजमोहन व राजेश कुमार ने कहा कि पूज्य गुरु जी का मकसद सिर्फ समाजहित है तभी तो एक माह की पैरोल के दौरान पूज्य गुरु जी ने ज्यादातर समय समाजहित को दिया है। इस दौरान लाखों लोगों ने पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए नशे जैसी बुराइयों को छोड़ा है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी हमेशा मानवता की सेवा करने की प्रेरणा साध-संगत को देते हैं। पूज्य गुरु जी ने तिरंगे का मान बढ़ाते हुए साध-संगत को अपने घरों में तिरंगा स्थापित करने की बात कही है। पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से साध-संगत अपने अपने घरों में तिरंगे झंडे को स्थापित कर रही है।
पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर अमल कर रही साध-संगत: संजीव
जिला 25 मैंबर संजीव बाबैन व संजीव कुमार ने कहा कि पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर अमल करते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध संगत लगातार मानवता भलाई के कार्य कर रही है। 142 मानवता भलाई के कार्य पूज्य गुरु जी द्वारा शुरू किए गए हैं जोकि साध संगत लगातार कर रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में पहले से भी ज्यादा मानवता भलाई के कार्य करने का जोश साध-संगत में है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।