सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सान्निध्य में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने देश-दुनिया में धूमधाम और हर्षोल्लास से गुरू पूर्णिमा का पर्व मनाया। इस अवसर पर शाह सतनाम जी धाम, शाह मस्ताना जी धाम के साथ-साथ सभी नामचर्चा घरों में भी साध-संगत ने आॅनलाइन गुरु महिमा का गुणगान किया। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि प्यारी साध-संगत जीओ, सबको गुरू पूर्णिमा की बहुत-बहुत बधाई हो, बहुत-बहुत आशीर्वाद। गुरू शब्द अपने आप में बहुत बड़ा शब्द है। ‘गु’ का मतलब अंधकार होता है और ‘रू’ का मतलब प्रकाश। जो अज्ञानता रूपी अंधकार में ज्ञान का दीपक जला दे वहीं सच्चा गुरू होता है।
पूज्य गुरु जी द्वारा शुरू किए 2 नए मानवता भलाई कार्य
- 141 वाँ मानवता भलाई कार्य — साध सँगत द्वारा अब लगाए जाएंगे बड़े-बड़े रोड पर मोबाइल टॉयलेट
- 142 वाँ मानवता भलाई कार्य — घरो में तिरंगा झंडा लगाएंगे
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।