आपातकालीन स्थिति में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्य हर समय तैयार: राकेश बजाज इन्सां | Sirsa Flood Update
ओढां/सरसा (सच कहूँ/राजू )। डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने गांव रंगा में घग्गर (Ghaggar) के तटबंध को मजबूत करने के साथ ही जिले के सभी तटबंधों को बांधने का काम पूरा कर लिया है। सेवादारों के जोश, ज़ज्बे और सेवाभाव को देख इनके कायल हुए ग्रामीणों, सरपंचों और जनप्रतिनिधियों ने दिलखोल कर इनकी प्रशंसा की। Sirsa Flood Update
रविवार को तटबंध के कुछ हिस्से में करीब 15 फुट का कटाव आ गया था। जिसके बाद सेवादारों ने प्रशासन व लोगों के सहयोग से कटाव को भरने का कार्य शुरू किया। हालांकि कुछ घंटों में कटाव को भर दिया गया, लेकिन पुन: यहां दिक्कत न आए इसलिए सेवादार देर सायं तक तटबंध को और मजबूत करने में जुटे रहे। कार्य पूर्ण होने के बाद सभी ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का जोरदार नारा लगाकर कार्य समाप्त किया। इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों, ग्रामीणों व सरपंचों ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में अगर उनका सहयोग न होता आसपास के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ जाते। इस विकट समय में वे संकट मोचक बनकर आगे आए। Sirsa Flood Update
वहीं सोमवार को घग्गर का जलस्तर घटने के बाद लोगों ने एक बार राहत ही सांस ली है। वहीं सेवादारों ने भी नारा लगाकर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उनके गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने लोगों की नि:स्वार्थ सेवा करना ही सिखाया है। उन्होंने तो अपने गुरु के वचनों पर अमल करते हुए सेवा की। ये सब पूज्य गुरु जी के पावन आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है। सेवादारों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अगर भविष्य में भी उनकी किसी तरह की मदद की जरूरत पड़ती है तो वे हमेशा तत्पर रहेंगे। इस मौके पर मौजूद 85 मेंबर राकेश बजाज इन्सां व रोड़ी ब्लॉक के प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने भी सेवादारों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पूज्य गुरु जी ने सभी सेवादारों को अपना पावन आशीर्वाद भेजा है। Sirsa Flood News
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने संकट के दौर में जो कर दिखाया वो बहुत बड़ी बात है।क्योंकि चामल में सेवादारों ने पानी के तीव्र बहाव में उतरकर जो बांध बनाया है वो किसी अचंभे से कम नहीं है। इसके लिए प्रशासन भी सेवादारों के हौसले की दाद दे रहा है। इसके अलावा सेवादारों ने मत्तड़, रंगा, मुसाहिबवाला, पनिहारी, नेजाडेला, बुर्जकर्मगढ़, ढाणी सतनाम सिंह, सहारनी, ओटू सहित अन्य जगहों पर भी बचाव कार्य किया। इसके साथ-साथ सेवादारों ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में खाने-पीने की चीजें पहुंचाने व मेडिकल सुविधा सहित राहत कार्य भी जारी रखा। इस सेवा के लिए कालांवाली हलका के विधायक शीशपाल केहरवाला, गांव पनिहारी की सरपंच नीतू रानी, गांव रंगा के सरपंच कर्मजीत सिंह व गांव बुर्जकर्मगढ़ के सरपंच मनोज मैहता ने सेवादारों की प्रशंसा की है।
इंसानियत के पुरोधा हैं सेवादार: केहरवाला
इंसानियत पर एक बड़ी प्राकृतिक आपदा आई थी। कालांवाली हलका के काफी गांव इसकी चपेट में आ गए, जबकि कई गांवों पर संकट मंडरा रहा था। इस घड़ी में विभिन्न संस्थाओं व अन्य लोगों ने भी सराहनीय सेवाएं दीं, लेकिन डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने इस मुसीबत की घड़ी में आगे आकर लोगों को बचाने में अहम भूमिका निभाई। हमने कई जगहों का दौरा किया था जहां ये सेवादार अग्रणी भूमिका में दिखे। ये सेवादार वास्तव में इंसानियत के पुरोधा हैं जो अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की जान बचाते हैं। बात अकेले पीड़ितों की मदद की ही नहीं बल्कि जब भी इंसानियत पर कोई संकट आया है तो डेरा के सेवादार हमेशा सराहनीय भूमिका निभाते रहे हैं। हमने देखा कि कोरोना व डेंगू के दौर में भी इन सेवादारों ने आगे बढ़कर सेवा की। मैं सेवादारों को नि:स्वार्थ सेवा व नेक कार्य के लिए साधुवाद कहता हूं।
शीशपाल केहरवाला, विधायक (हलका कालांवाली)।
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में हंगामा एवं हाथापाई की नौबत