नियमित रूप से रक्तदान का बचा रहे मरीजों की जान
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु एक बार फिर मसीहा बनकर सामने आ रहे हैं। कोरोना महामारी के पश्चात अब डेंगू से चारों ओर हाहाकार मची हुई है। इसी बीच डेरा अनुयायी लोगों का जीवन बचाने के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए लगातार डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए रक्तदान कर रहे है। सरसा ब्लॉक के सेवादार पिछले करीब 15 दिनों से रोजाना शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान कर रहे है। ब्लॉक के मेडिकल समिति के जिम्मेवार प्रेम गांधी इन्सां ने बताया कि रक्तदान के लिए जोन वाइजन रक्तदाताओं की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा इमरजेंसी में भी जरूरत के मुताबिक अलग-अलग ब्लड ग्रुप के डोनर रक्तदान व एसडीपी डोनेट करने के लिए ब्लड बैंक जा रहे है। कीर्तिनगर जोन नम्बर 1 से राजू, नरेश गिरधर, लक्षमण, आकाश मित्तल, विवेक, हरप्रीत, ऊषा रानी, गुरप्रीत, पूजा, राजीव व नरेश सुंदरीवाल रक्तदान करने पहुंचे।
रक्तदान कर इंसानियत का फर्ज निभा रहे डेरा अनुयायी
-
गांव देसू मलकाना में साध-संगत ने लगाया रक्तदान शिविर, 104 यूनिट रक्तदान
सच कहूँ/राजू, ओढां। ट्रयू ब्लड पंप के नाम से प्रख्यात डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी डेंगू पीड़ितों के लिए रक्तदान कर इंसानियत का फर्ज निभा रहे हैं। इसी के तहत ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब की साध-संगत की ओर से रविवार को गांव देसू मलकाना में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 104 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर का शुभारंभ ब्लॉक कमेटी व साध-संगत ने इलाही नारे के साथ किया। शिविर में पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इन्टरनेशनल ब्लड बैंक की टीम रक्त संग्रहण के लिए पहुंची। उपस्थित रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए डॉ. संदीप भादू ने क हा कि इस समय डेंगू का प्रकोप चल रहा है। जिसके चलते रक्त की अति आवश्यक्ता है।
ऐसे में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी डेंगू पीड़ितों के लिए लगातार रक्तदान कर जीवन रक्षक बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि साध-संगत जगह-जगह रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना अहम योगदान निभा रही है। शिविर में साध-संगत के अलावा गांव से अनेक युवाओं ने भी रक्तदान कर इस पुनित कार्य में योगदान डाला। साध-संगत द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर की लोगों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी हर संकट की घड़ी में लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। इस अवसर पर ब्लॉक कमेटी के सभी सदस्य व काफी संख्या में साध-संगत मौजूद रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।