खांडसा रोड पर डेरा श्रद्धालुओं ने लगाई मीठे पानी की छबील

Gurugram News
मीठे पानी की छबील लगाकर लोगों को पानी पिलाते डेरा प्रेमी ।

हजारों लोगों ने मीठा पानी पीकर बुझाई प्यास

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। भीषण गर्मी के बीच शनिवार को हजारों लोगों के लिए राहत लेकर आए डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के सेवादार। यहां खांडसा रोड पर आशीष आप्टीकल के पास छबील लगाई गई। अलसुबह से लेकर रात तक अतिव्यस्त रहने वाले इस रोड पर सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक 6 घंटे लोगों को मीठा पानी पिलाया। Gurugram News

खांडसा से सदर बाजार की तरफ आने वाले और सदर बाजार से खांडसा की तरफ यानी दोनों ओर आने-जाने वाले वाहन चालकों, राहगिरों तक पहुंचकर सेवादार मीठा पानी पिला रहे थे। एक टैंकर पानी से यहां मीठा पानी बनाकर लोगों को पिलाया गया। करीब 6 घंटे तक यह छबील लगातार जारी रही। सेवादार विनोद इन्सां, संदीप इन्सां, आशीष इन्सां (आशीष आॅप्टीकल), अशोक इन्सां, मुकेश इन्सां, मदन लाल इन्सां, देवेंद्र इन्सां, रामचंद्र इन्सां समेत कई सेवादारों ने यहां राहगिरों को पानी पिलाने की सेवा की। सेवादारों ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा इन्सानियत की सेवा की सीख दी है। उनकी शिक्षाओं पर चलते हुए ही वे सेवा का कार्य करते हैं। Gurugram News

जो काम प्रशासन व गोताखोर नहीं कर पाये, उसे सिरसा के इस छोटे से गांव के सेवादारों ने कर दिखाया