तीर्थराज मेला कपाल मोचन-आदिबद्री में श्रद्घालुओं ने पंजाबी गीत-भजनों व रागणियों का उठाया आनंद

Yamunanagar News
Chhachhrauli News: तीर्थराज मेला कपाल मोचन-आदिबद्री में श्रद्घालुओं ने पंजाबी गीत-भजनों व रागणियों का उठाया आनंद

छछरौली (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Chhachhrauli News: तीर्थराज मेला कपाल मोचन-आदिबद्री में स्थित प्रदर्शनी स्थल में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग अम्बाला, करनाल व कैथल से आए कलाकारों ने अपने गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर अम्बाला से आए पंजाबी सिंगर लव प्रीत द्वारा तेरी मिठठी बाणी पढ बुद्धि आवें नानकां और साथों बाबा खो लैया तेरा ननकांना जैसे भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। Yamunanagar News

पंजाबी सिंगर लवप्रीत ने अपने गीतों एवं भजनों के माध्यम से जहां लोगों का मनोरंजन किया, वहीं प्रदेश सरकार की योजनाओं के साथ-साथ नशे से होने वाले नुकसान के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। वहीं जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग करनाल की ड्रामा पार्टी व कैथल की भजन पार्टी ने हरियाणवी संस्कृति के बारे लोगों को रूबरू करवाया।

ड्रामा पार्टी निरीक्षक ईशम सिंह सैनी के नेतृत्व में ड्रामा पार्टी द्वारा सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी गीतों एवं भजनों के माध्यम से दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में 10वें गुरू गोबिन्द सिंह की जीवनी पर आधारित रागनी व वेद व्यास द्वारा कलयुग का पूर्व वर्णन करते हुए कलु काल का हाल लिखण लागै रागनी से लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में हरियाणवी तथा पंजाबी संस्कृति पर आधारित गीत एवं भजन प्रस्तुत किए गए, जिनका श्रोताओं ने जमकर आनंद लिया। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: दो ट्रंको की भिडंत में एक ट्रंक चालक की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here