खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: स्थानीय कन्या महाविद्यालय में ड्रेस डिजाइनिंग एंड टेलरिंग और ब्यूटी एंड वैलनेस विभाग द्वारा करवाचौथ त्यौहार के उपलक्ष पर करवा सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 40 छात्राओं ने भाग लिया और सुंदर-सुंदर करवे सजाए। करवा की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अवलोकन कॉलेज प्राचार्या डॉ. सीमांत ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्राओं द्वारा की गई कला की एक अदभुद कला है। इस प्रकार की प्रतियोगिता में करवाने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण छात्राओं में छपी प्रतिभा को निखारने का एक अवसर प्राप्त होता है। Kharkhoda News
कुछ शिक्षकों ने करवा को खरीदा भी और छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्र देवी ने प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर रितु और तीसरे स्थान पर तनु रही। इस अवसर पर शालू व रिंकी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय की छात्राओं में कौशल की कोई कमी नहीं है। समय-समय पर आने वाले त्योहारों में छात्राएं अपने इस कौशल का प्रदर्शन करती हैं और आत्मनिर्भरता का परिचय देती हैंl Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Haryana News: सीएम सैनी ने कार्यभार संभालते ही जनता हित में लिया ये पहला बड़ा फैसला