Congress: देवेंद्र यादव दिल्ली कांग्रेस की नये अध्यक्ष नियुक्त

Hanumangarh News

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। New Delhi: कांग्रेस ने दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के दो दिन बाद आज वरिष्ठ नेता देवेंद्र यादव को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने यादव की नियुक्ति को मंजूरी दी है और उन्हें तत्काल प्रभाव से अपना काम शुरू करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि यादव पार्टी के पंजाब के प्रभारी हैं और वह दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद के साथ ही पंजाब कांग्रेस के प्रभारी भी बने रहेंगे। गौरतलब है कि लवली ने आम आदमी पार्टी के साथ दिल्ली में चुनावी गठबंधन करने तथा पार्टी के दिल्ली के प्रभारी महासचिव के साथ अनबन का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। New Delhi

यह भी पढ़ें:– नशीली टेबलेट तस्करी के दोषियों को 12-12 साल का कठोर कारावास