खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान ने कहा कि जनसेवा का उद्देश्य लेकर वे समाजसेवा के साथ राजनीति में भी आए है। राजनीति भी समाज सेवा का माध्यम है। उन्होंने सदैव समाज के गरीब तबके, पिछड़े वर्ग, महिला वर्ग व अन्य समाज के लोगों के उत्थान के लिए कार्य किया। उनका मानना है कि समाज की तरक्की का रास्ता शिक्षा से होकर जाता है। इसलिए उसने बीपीएल परिवार की बेटियों को देवा एकेडमी पर मुफ्त कोचिंग देना शुरू किया। इसके अलावा प्रति वर्ष बोर्ड परीक्षा में मेधावी छात्रों को स्कूटी, टैब, स्मार्टफोन व साइकिल देकर सम्मानित किया जाने लगा। Kharkhoda News
अब गन्नौर के युवाओं में पढ़ाई कर अच्छे मार्क्स लेकर आने की होड़ रहती है। ये बातें कादियान ने डबरपुर व कैलाना में आयोजित जनसभाओं में कही। दोनों जगह जनसैलाब उमड़ गया। ग्रामीणों ने उनका पगड़ी व फूलमाला से जोरदार स्वागत किया। स्माजसेवी देवेंद्र कादियान ने सिर झुका कर लोगों का आभार जताया और कहा कि क्षेत्र के लोगों की भलाई के लिए पिछले साढ़े 8 साल से काम कर रहा हूं। इतना सब कुछ बिना राजनीतिक पद के अपनी संस्था के माध्यम से किया जा रहा है। इसके अलावा सबसे बड़ी जो सेवा है वह क्षेत्र में 10 फ्री एंबुलेंस सेवाएं है। सिर्फ एक कॉल पर एंबुलेंस पीड़ित के दरवाजे पर पहुंचती है और मरीज को इलाज के लिए अस्पताल में लेकर जाती है। समय पर इलाज मिलने पर लोगों को नया जीवन मिल रहा है। Kharkhoda News
कादियान ने कहा कि मैं आखिरी सांस तक अपने गन्नौर की सेवा में लगा दूंगा। उसने अपने जीवन में तकलीफ झेली है, फुटपाथ पर सब्जी बेचकर ढाबा तक का सफर तय किया है। कादियान ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस बार चुनाव में हलके की जनता को अपना बेटा चुन कर विधानसभा भेजने का काम करना है। जिसके बाद गन्नौर को किसी नेता की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि वह हलके में नेता नहीं बेटा बनकर काम करके दिखाएगा। कादियान ने कहा कि चुनाव है सत्ता हासिल करने को लेकर कांग्रेस के नेता आपके बीच आएंगे, झूठ का पिटारा लेकर घुम रहे है, नेता वो है जिनके नाम पर वोट मांग रहे है, उसको हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
उनका मकसद सिर्फ पीढ़ी दर पीढ़ी राजनीति करना है, बाकी किसी को आगे नहीं आने देना चाहते। वे तो आपके बेटे की छवि खराब करने में तूले है, जो गरीब किसान परिवार में जन्म लेकर, मेहनत-मजदूरी कर आपके बीच में आया है। इस अवसर पर डबरपुर से पूर्व सरपंच हरीराम, राजसिंह, सुनील पहलवान अर्जुन अवार्डी, सीला, कुलदीप, सतबीर जांगड़ा, सुल्तान वाल्मीकि, कैलाना से अजित ठेकेदार, रमेश कटारिया, सोनू कटारिया, लज्जा वाल्मीकि, साहब फौगाट, कप्तान, पंडित हरिराम, धर्मपाल, नरेश रंगा, राकेश वाल्मीकि, प्रकाश सैन, ओमप्रकाश फौगाट, राकेश फौगाट, बलजीत, अजय, दीपक आदि मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– धोलिया टोल प्लाजा के कर्मचारियों से मारपीट कर टोल प्लाजा संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व कर्मचारियों में दहशत फैलाने का आरोप