खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: अनप्रव्डू से अप्रूव्ड हुई कॉलोनियों में विकास का पहिया से तेजी से घूमेगा। सोमवार को विधायक देवेंद्र कादियान ने अप्रूव्ड कॉलोनी न्यू बंसत विहार और प्रताप त्यागी ग्रामीण कॉलोनी में करीब 2.30 करोड़ रुपए की लागत से 13 गलियों के निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर शिलान्यास किया है। नगरपालिका के वार्ड 11 में न्यू बसंत विहार कॉलोनी में 149.65 लाख की लागत से 7 गली व वार्ड 8-9 में प्रताप त्यागी ग्रामीण कॉलोनी में 6 गली बनाने पर करीब 85.21 लाख रुपए खर्च होंगे। इन सभी गलियों को नगरपालिका की ओर से बनाया जाएगा और यह सभी इंटरलॉकिंग गलियां करीब दो माह में तैयार कर जनता को समर्पित की जाएगी। Kharkhoda News
इससे पहले यहां पहुंचने पर विधायक देवेंद्र कादियान का स्थानीय लोगों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और अपनी मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। कादियान ने भरोसा दिलाया कि धीरे-धीरे शहर के वार्डों व गांवों में विकास कार्य शुरू करवाए जा रहे है। निर्माण कार्य पूरे होने पर आमजन को काफी सहूलियत हो जाएगी। सरकार ने पहले अवैध कॉलोनियों को वैध किया है, अब इन कॉलोनियों में तेज गति से काम होंगे। उन्होंने कहा कि गन्नौर विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया जाएगा। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन अरुण त्यागी, नपा सचिव पवित्र गुलिया, पार्षद विकास शर्मा, सतबीर शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि हरविंद्र त्यागी, प्रेम ठेकेदार, अंकित मल्होत्रा, हरीश मदान, तरुण चुद्य आदि मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Agniveer Bharti: अग्निवीर भर्ती के लिए चार जिलों की भर्ती भिवानी में शुरू