14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार में बने एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन—–देवेंद्र अत्री
- हिसार सांसद अपने गिरेबान में झांके—–अत्री
जींद (सच कहूँ/गुलशन चावला)। Jind News: विकसित उचाना का सपना पूरा करेंगे। उचाना विधानसभा से भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने हलके के विभिन्न गांवों के दौरे किए। डूमरखा खुर्द गांव में पहुंचने पर उनका युवाओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने लोगों को संबोधित करने के बाद उनकी समस्याओं को भी सुना। कांग्रेस सरकार पर क्षेत्रवाद, परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। Jind News
देवेंद्र अत्री ने हिसार से कांग्रेस सांसद जेपी का बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग कहते थे कि हिसार एयरपोर्ट पर जहाज उतरा तो राजनीति छोड़ देंगे। 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का शुभारंभ करने आ रहे है। अब देखते हैं कि क्या करते हैं। ऐसे लोगों को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। Jind News
देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि उचाना में प्राथमिकता के तौर पर विकास कार्य होंगे। हमने जो वायदे किए थे उन वायदों को पूरा करने का काम करेंगे। सभी के साथ मिलकर काम करेंगे और विकसित उचाना का सपना पूरा करेंगे।
बीजेपी पार्टी जो वायदे करती हैं, उसे पूरा करती हैं। चाहे वह महिलाओं से किया वायदा लाडो लक्ष्मी योजना हो, जिसमें 2100 रुपए आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने दिए जाएंगे।
लिस्ट बाद में लगती थी अखबारों में पहले आती थी- अत्री | Jind News
विधायक अत्री ने पूर्व सीएम मनोहर लाल की तारीफ करते हुए कहा कि मनोहर लाल बिन खर्ची व बिन पर्ची रोजगार देकर इतिहास रचने का काम किया है। पहले की सरकारों में क्या होता था, ये सभी जानते हैं। नौकरियों की लिस्ट बाद में लगती थी अखबारों में पहले ही आ जाती थी। अब उससे मुक्ति मिल चुकी है। आज गरीब परिवार के युवाओं को बिना भेदभाव के नौकरी मिल रही है। वहीं उन्होनें कहा कि उचाना में प्राथमिकता के तौर पर विकास कार्य होंगे। हमने जो वायदे किए थे, उन वायदों को पूरा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– JioHotstar: जियोहॉटस्टार पर आईपीएल मुफ्त- जियो ने 15 अप्रैल तक बढ़ाया क्रिकेट ऑफर