कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: पिछले साल जुलाई माह में वैध हुई 20 कालोनियों में आचार संहिता के चलते विकास कार्य अटक गए हैं। इन कालोनियों में विकास कार्यों को लेकर समय पर टेंडर न होने के कारण काम शुरू नहीं हो पाए। अब अक्टूबर में यह टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। इन कालोनियों में 20 करोड़ रुपये से विकास कार्य होने हैं, लेकिन मात्र दो कालोनियों में ही विकास कार्य शुरू हो पाए हैं। Kaithal News
लंबे समय से काम शुरु होने का इंतजार कर रहे कालोनी वासियों को अभी डेढ़ माह का और इंतजार करना होगा। बता दें कि शहर की 33 में से 20 कालोनियों को वैध किया गया था। 13 कालोनी अब भी अवैध हैं। इनकी वैधता को लेकर प्रस्ताव तो सरकार को भेजा गया है, लेकिन मंजूरी नहीं मिल पाई है। कालोनियों के वैध न होने के कारण लोगों को दिक्कत आ रही है। वहीं मकान की खरीद-फरोख्त को लेकर भी दिक्कत आ रही है।
नई कालोनियों में दबाई जाएगी पाइप लाइन | Kaithal News
बता दें इस मामले में पब्लिक हेल्थ के एसडीओ गोपाल वैद्य ने बताया कि वैध हुई कालोनियों में सीवरेज व पानी की पाइप लाइन दवाई जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। अब अक्टूबर माह के वाद ही काम शुरू होंगे।
इन कालोनियों को वैध करने के लिए भेजा गया प्रस्ताव
मलिक नगर, अर्जुन नगर विस्तार एक, खनौरी रोड, बसंत विहार, डिफेंस कालोनी एक्सटेंशन, रुद्र एनक्लेव, वसंत विहार कालोनी, कपिल नगर कालोनी, स्टार सिटी कालोनी, शक्ति नगर पार्ट वन, रणधीर कालोनी, सैनी कालोनी, देवीगढ़ कालोनी फेज वन कालोनी को वैध करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। लोगों को उम्मीद थी कि विधानसभा चुनाव से पहले ये कालोनी वैध हो जाएंगी, लेकिन आचार संहिता लगने के बाद अक्टूबर माह के बाद ही कालोनियों के वैध होने की उम्मीद है। Kaithal News
यहां होने है विकास कार्य
जुलाई माह में सच कैंटीन के पीछे वाली कालोनी, पंथ नगर, अमृतसरिया डेरा, शुगर मिल कालोनी पार्ट-टू, रणधीर कालोनी फेस-वन, डिफेंस कालोनी, एक्सटेंशन-वन, शहीद भगत सिंह कालोनी एक्सटेंशन, अर्जुन नगर एक्सटेंशन- वन, आक्सफोर्ड स्कूल कालोनी, शुगर मिल कालोनी पार्ट-तीन, शहीद भगत सिंह एक्सटेंशन फेस-टू, जनकपुरी एक्सटेंशन-वन, जनकपुरी एक्सटेंशन-तीन, जीवन राइस मिल के पीछे वाली कालोनी, हेरिटेज स्कूल के पास कालोनी, मायापुरी कालोनी एक्सटेंशन, ओशोपुरम विस्तार, , ओशो पुरम, राधा स्वामी सत्संग भवन- टू कालोनी के पास, कपिल नगर कालोनी को वैध किया गया था। इन कालोनियों में विकास कार्य शुरू होने से 55 से 60 हजार की आबादी को फायदा होगा
पिछले साल वैध की गई कालोनियों में नगर परिषद व पब्लिक हेल्थ की तरफ से विकास कार्य करवाए जाएंगे। अब तक दो कालोनियों में काम हो गए हैं, अन्य कालोनियों में अक्टूबर माह में ये कार्य शुरू होंगे। कुलदीप मलिक, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद
यह भी पढ़ें:– झुंबा में सात एकड़ में सरकारी गौशाला लगभग बनकर तैयार