ट्रांसपोर्ट कॉर्पाेरेशन ऑफ इण्डिया उचाना हल्के में बनाएगी चालक प्रशिक्षण संस्थान
-
40 करोड़ रूपए आएगी लागत
-
तीस एकड़ में बनने वाले संस्थान से हजारों बेरोजगार युवाओं का बढ़ेगा कौशल विकास
-
खेड़ी मसानिया में 20 एकड़ जमीन में बनाया जाएगा कार्य कुशलता इंजिनियरिंग केन्द्र, औपचारिकताएं पूरी
उचाना/जीन्द (सच कहूँ/जसविन्द्र)। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा है कि ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया का चालक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने के सम्बन्ध में सरकार को प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है। यह चालक प्रशिक्षण संस्थान उचाना में स्थापित किया जाएगा, इसके लिए उचाना की उन ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव मांगे गए है जहां 30 एकड़ भूमि की उपलब्धता है। भूमि उपलब्ध होते ही करीब 40 करोड़ रूपए की लागत से उक्त संस्थान का निर्माण करवाया जाएगा।
इस संस्थान में यातायात सम्बन्धि आधारभूत तकनीकी जानकारी के साथ-साथ युवाओं को वाहन चालक का प्रशिक्षण भी दिलवाया जाएगा, जिससे इलाके के युवाओं को कौशल विकास करने और रोजगार प्राप्ति के लिए अनेक अवसर प्राप्त होंगे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सोमवार को उचाना के जन नायक जनता पार्टी कार्यालय में जन समस्याएं सुन रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उपमण्डल के गांव खेड़ी मसानिया में भी पंचायती राज विभाग का करोड़ों रूपए की लागत से कार्य कुशलता इंजिनियरिंग केन्द्र स्थापित करने का प्रावधान है। इसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा 20 एकड़ जमीन विभाग को उपलब्ध करवा दी गई है। यह केन्द्र नीलोखेड़ी में स्थापित केन्द्र की तर्ज पर बनाया जाएगा, जिसमें ग्राम सचिव, बीडीपीओ, एसडीओ, एक्सईएन सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आगे बताया कि उचाना में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का सर्विस लेन बनाने का कार्य अभी प्रगति पर है जिसे एक महीने में पुरा करवाने के लिए प्राधिकरण को निर्देश दिए गए है, इस कार्य के पूरा होने पर उचाना के सामान्य बस अड्डा को सुचारू रूप से क्रियाशील किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस विभाग को भी शहर में अन्य गैर मान्यता प्राप्त बस स्टोपिंग को पूर्ण रूप से बंद करवाया जाएगा और बसों को आवागमन एवं रूकना केवल सामान्य बस अड्डा पर ही होगा।
एक सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री (Dushyant Chautala) ने बताया कि विभाग द्वारा मतदाता सूचियों को अन्तिम रूप दिया जा चुका है और इससे सम्बन्धित प्रस्ताव राज्य चुनाव आयोग को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूचियों का पुर्ननिरीक्षण एवं अन्तिम प्रकाशन का कार्य पूरा होने पर स्थानीय निकायों, जिला परिषद, ब्लॉक समिति तथा ग्राम पंचायतों के चुनाव आगामी जुलाई या अगस्त माह में सम्भावित है।
उपमुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शहर में बेहतर क्वालिटी की स्ट्रीट लाईट लगवाने के लिए यथाशीघ्र एस्टिमेंट बनाने के निर्देश दिए ताकि रात्रि के व्यक्त पूरा शहर रोशनी की दृष्टि से चाक चौबंद रहे।
इस अवसर पर उचाना के एसडीएम राजेश खोथ, बीडीपीओ सुरेन्द्र खत्री, जन स्वास्थ्य, सिंचाई, नगर पालिका एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा जेजेपी के जिला अध्यक्ष कृष्ण राठी, उपमुख्यमंत्री के निजी सचिव प्रो. जगदीश सिहाग, राष्ट्रीय संगठन सचिव जजपा राजेन्द्र लितानी, पूर्व विधायक रामकुमार कटवाल, पिरथी सिंह नम्बरदार, भाग सिंह छातर, डिप्टी सीएम के मीडिया एडवाईजर डी.पी. सिंह, काला नम्बरदार, बलवान नैन दनौदा, मिया सिंह सिहाग सहित जजपा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।