विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण

Development and Panchayat Minister Devendra Babli sachkahoon

तहसीलदार सहित कई कर्मचारी मिले गैर हाजिर

  • ड्यूटी पर देरी से आने वालों को जारी किए कारण बताओ नोटिस

सच कहूँ/सुरेन्द्र गिल, टोहाना। नवनियुक्त विकास एवं पंचायत पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के मंत्री देवेंद्र बबली ने वीरवार सुबह टोहाना के सरकारी कार्यालयों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार समेत कई अफसर और कर्मचारी गैर हाजिर मिले। मंत्री ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। मंत्री के एकाएक कार्यालय में आ धमकने से कर्मचारियों में हडकंप की स्थित रही। वे गैर हाजिर साथियों को फोन पर छापे की सूचना देते दिखाई दिए।

Development and Panchayat Minister Devendra Babli sachkahoon

मंत्री देवेंद्र बबली वीरवार को टोहाना में सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की हाजिरी जांचने पहुंचे। कार्यालय का समय शुरू होने के साथ वे सुबह 9 बजे तहसीलदार कार्यालय में आ धमके। तहसीलदार कुर्सी पर नहीं मिले तो वे गुस्सा हुए। उनकी खाली कुर्सी को हिलाते हुए वहां अन्य कर्मियों से पूछा कि तहसीलदार कहां है, किसी के पास इसका जवाब नहीं था। बाद में मंत्री ने नगर परिषद, तहसील कार्यालय और पंचायत कार्यालयों में निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने हाजिरी रजिस्टर चेक किए और खाली दिखी कुर्सी पर जाकर संबंधित कर्मचारी और अधिकारी के बारे में जानकारी जुटाई। लगभग 30 प्रतिशत कर्मचारी गैर हाजिर मिले। वे कर्मचारियों के समय पर कार्यालय न पहुंचने पर खासे नाराज दिखे। सभी की गैर हाजिरी लगाने के साथ ही उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए।

देवेंद्र बबली ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 30 प्रतिशत कर्मचारी, अधिकारी गैर हाजिर मिले हैं। जनता में अधिकारियों के प्रति अविश्वास पनप रहा है। लोग अपने कामों के लिए आते हैं तो अधिकारी देरी से पहुंचते हैं। जनता के प्रति अधिकारी जवाब देय रहें, इसलिए आज उन्होंने यह कार्रवाई की। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

समय पर दफ्तर पहुंचे हर अधिकारी

उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में अधिकारी, कर्मचारी सरकार द्वारा निर्धारित समय पर कार्यालयों में पहुंचना सुनिश्चित करें। इस मौके पर एसडीएम डॉ. चिनार चहल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी, कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन नहीं निभाते हैं और लापरवाही बरतते हैं, ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

नागरिकों से करें मधुर व्यवहार

मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने अधिकारियों से यह भी कहा कि अपने कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों में आने नागरिकों के साथ मधुर व्यवहार करें और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।