गांव बिना विद्युत सुविधा के न रहें : कलक्टर

Village, Develop, BPL, Facilities, Scheme, Government, Rajasthan

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 5642 आवासों की स्वीकृतियां जारी

  • 250 की आबादी वाले गांव सड़क से जुड़े
  • पोप योजना में भेड़पालन व पशुपालन के लिए सहायता देने के दिए निर्देश

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने कहा कि जिले में 250 की आबादी वाले सभी गांव सड़कों से जुड़ने तथा कोई भी गांव बिना बिजली के नहीं होने के प्रमाण-पत्र विभागीय अधिकारियों से लिए जाएं। कलक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 250 की आबादी वाला कोई भी गांव संपर्क सड़क से वंचित नहीं रहना चाहिए। जिला कलक्टर कलेक्ट्रेट सभा हॉल में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में बोल रहे थे।

कलक्टर ने कहा कि गरीब परिवारों को सम्बल प्रदान करने व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए जिले में लगभग 500 स्वयं सहायता समूह संचालित है, जिनमें से 169 को सवा-सवा लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्राम मीणा को भौतिक सत्यापन करवाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की सक्रियता का सत्यापन होना चाहिए। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 5,642 आवासों की स्वीकृतियां जारी की गई है। इस कार्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए गए।

बीपीएल परिवारों को दिए जाएंगे नि:शुल्क विधुत कनेक्शन

बैठक में राजकीय खाद्य सुरक्षा, श्रमिक कल्याण, जल संवर्धन योजना, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव की प्रगति पर चर्चा की गई। ग्रामीण व शहरी पोप योजना में भेड़पालन व पशुपालन के लिए सहायता देने के निर्देश दिए गए। कार्यशाला निर्माण के लिए अनुदान राशि देने के साथ-साथ बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क विधुत कनेक्शन दिए जाएंगे। जिले में अब तक 3000 बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क विधुत कनेक्शन दिए गए हैं। 173 परिवारों को कृषि यंत्र वितरित किए गए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।