नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। केरल में भारी बारिश से जान-माल की हानि पहुंची है। केरल में और शव मिलने से बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। सूत्रों ने रविवार को यहां इसकी पुष्टि की। कूट्टिकल में भूस्खलन में कुल 11 लोगों की मौत हो गई और कोट्टायम जिले के कोक्कयार में भूस्खलन में पांच बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई। इस बीच, राज्य के राजस्व मंत्री के राजन ने पीड़ितों के परिवारों को सहायता राशि के रूप में चार-चार लाख रुपये की घोषणा की। कोक्कयार से अब तक छह शव निकाले जा चुके हैं, जहां शनिवार को भूस्खलन हुआ था। कूट्टिकल में भूस्खलन में कवाली से एक परिवार के छह शव और प्लापल्ली से एक आॅटोरिक्शा चालक सहित पांच शव बरामद किए गए। एक लापता व्यक्ति का शव इडुक्की में निर्मलागिरी के पास पेरुवंतनम से बरामद किया गया। भारी बारिश से पूरा का पूरा घर बाढ़ में बह गया।
प्रधानमंत्री ने की केरल के सीएम से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन से फोन पर बात की और बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की।
खराब मौसम: नैनीताल,अल्मोड़ा में स्कूल रहेंगे बंद
उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद में जिला प्रशासन की ओर से एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं। दोनों जनपदों में स्कूलों को सुरक्षा की खातिर बंद कर दिया गया है। चंपावत में भी पुलिस ने वाहन चालकों को चेतावनी जारी की है। नैनीताल व अल्मोड़ा के जिलाधिकारियों की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मौसम विभाग की ओर से पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश व तेज हवायें चलने की चेतावनी जारी की गयी है। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल की ओर से कहा गया है कि ऐसे में सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
साथ ही उन्होंने पर्यटकों को भी पहाड़ों की ओर जाने से बचने की सलाह दी हे। इसी के अलावा अल्मोड़ा की जिलाधिकारी वंदना की ओर से भी जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिये गये हैं। चंपावत के पुलिस अधीक्षक की ओर से वाहन चालकों को अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि टनकपुर-घाट राजमार्ग पर आलवेदर रोड का निर्माण किया जारी है। भारी बारिश के चलते मार्ग अवरूद्ध होने की स्थिति में वाहनों को ककरालीगेट, टनकपुर व बनलेख में रोका जा सकता है। ऐसे में पुलिस की ओर से लोगों से एहतियात बरतने को कहा गया है।
बुरहानपुर में भारी बारिश, नदी-नाले ऊफान पर
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में तेज बारिश से नदी नाले में जल स्तर काफी बढ़ गया। सूत्रों के अनुसार जिले में कल शाम तेज बारिश हुई। इसके बाद रुक-रुक कर यह सिलसिला आज भी बना हुआ है। तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। बारिश के कारण करीब कई सहायक नदियां और नाले उफान पर आये। ताप्ती नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार चौबीस घंटों में जिले में 109 मिमि वर्षा दर्ज की गई। उतावली, मोहना, सुक्ता, रूपारेल, मसक, पांधार, थार, डवाल, लवली और सूखी नदी में जलस्तर बढ़ा है। लगातार बारिश से ग्रामीण अंचलो में पुराने मकानें के ढहने की सूचना है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।