Devastation by gloria storm : स्पेन में बारिश-बर्फबारी से 6 की मौत

Devastation, Gloria, Storm , Six, Killed, Rain, Snow, Spain

बाढ़ से एब्रो नदी का पानी तटबंध तोड़कर खेतों में पहुंच गया | gloria storm

Edited By Vijay Sharma

मैड्रिड एजेंसी। स्पेन में ग्लोरिया तूफान ( gloria storm) की वजह से लोगों को एक ही समय में दो अलग-अलग प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। तूफान की वजह से 9 प्रांतों में भारी बर्फबारी हो रही है। वहीं, पूर्वी तटीय इलाकों में 100 किमी/घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं की वजह से भारी बारिश जारी है। इसमें अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही 18 सेमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। कुछ इलाकों में तो बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बन गए हैं। बाढ़ से देश की सबसे लंबी नदी एब्रो का पानी तटबंध तोड़कर खेतों में पहुंच गया। पूर्वी तटीय इलाके के पास मलग्राट डी मार में बाढ़ से पुल का एक ही हिस्सा ही टूट कर बह गया।

अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है | gloria storm

दूसरी तरफ देश का एक हिस्सा भारी बर्फबारी से परेशानी में है। आलम यह है कि स्पेन की करीब 2600 किमी सड़कें बर्फ से ढकी हैं। इससे देशभर का यातायात प्रभावित हुआ है। म्यूर्सिया में 8 इंच बर्फबारी हो चुकी है। खराब मौसम की वजह से एलिकेंट एल्च एयरपोर्ट बंद होने से 200 से ज्यादा फ्लाइट रद्द करनी पड़ीं। बारिश और बाढ़ से गिरोना में 2 लाख से ज्यादा लोग बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर हैं। अब यह तूफान फ्रांस की ओर बढ़ रहा है। स्पेन के मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है।

बार्सिलोना में 3 किमी अंदर तक घुसीं समुद्र की लहरें | gloria storm

  • अफसरों के मुताबिक, मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि 4 लोग अभी भी लापता हैं।
  • तेज हवाओं की वजह से कई जगहों पर लहरों ने घरों और दुकानों का नुकसान किया है।
  • बैलेरिएक आईलैंड के पास स्थित आइबिया में समुद्र की लहरें 46 फीट तक ऊंची उठीं।
  • वहीं बार्सिलोना के तट पर 50 फीट ऊंची लहरें उठीं।
  • तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान बार्सिलोना को ही हुआ है ।
  • यहां लहरें 3 किलोमीटर अंदर तक घुस गईं।
  • इससे 30 वर्ग किमी में फैले खेतों को बड़ा नुकसान पहुंचा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।