शिमला (एजेंसी)। Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में मानसून (Monsoon) का प्रकोप रविवार (Weather Today) को भी जारी रहा, छह और लोगों की मौत हो गई और अचानक आई बाढ़ (Rainfall) और भूस्खलन से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, बिजली और पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई। सरकार को सभी शैक्षणिक संस्थानों को दो दिनों के लिए बंद करना पड़ा है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से 60 से अधिक बारिश संबंधी घटनाएं सामने आईं, जिनमें छह लोगों की मौत हो गई, तीन लापता हो गए और 281 लोग फंसे हुए हैं। इसके अलावा अधिकांश सड़कें, पुल और राजमार्ग पानी में डूबे हुए हैं।
मुख्यमंत्री हकूर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि खराब मौसम के पूवार्नुमान के मद्देनजर, राज्य सरकार ने संबंधित जिला प्रशासनों को सुरक्षा उपायों के लिए सतर्क कर दिया है और आम जनता को इसके बारे में अवगत कराया है। वहीं उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश के चलते 19 लोगों की मौत हो गई। Weather Update
तीस घंटों से इंद्रदेव का प्रकोप जारी, नदी-नालों, खड्डो ने धारण किया रौद्र रूप
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पिछले 30 घंटे से हो रही बारिश के चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे है। खड्डे और नाले उफान पर है। वहीं 75 सहायक खड्डो और नालों से मिलकर बहने वाली स्वां नदी ने भी रौद्र रूप धारण कर लिया है। सभी क्षेत्रों में हालत यह है कि घर, दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान, खेत, सड़कें, मैदान हर तरफ जलमग्न है। घरों तथा दुकानों में जलभराव के चलते कईयों की नींद उड़ गई और लोग रात-रात भर पानी को निकालने में डटे रहे। Weather Update
हालत ऐसी है कि बाढ़ के खतरे को देखकर कई जगह पर लोगों ने रात भर पहरा देकर काटी है। वहीं, सड़कों पर भी जलभराव ने यातायात को बाधित किया। कई क्षेत्रों में सड़कों पर पानी के तेज बहाव के चलते यातायात व्यवस्था बाधित हुई और दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। शहर हो या गांव हर जगह बरसाती पानी ने जमकर तबाही मचाई है। एक ओर अग्निशमन विभाग की टीमें दिनभर गाड़ियां लेकर लोगों के घरों और दुकानों से बरसाती पानी निकालने में जुटे रही तो दूसरी तरफ स्थानीय लोग भी अपने अपने स्तर पर राहत के कार्यों में लगे हुए है। स्थानीय लोगों की माने तो शनिवार से लगातार हो रही इस बार बारिश ने बहुत कहर बरपाया है।
हर जगह तबाही ही तबाही नजर आ रही है। वहीं डी राघव शर्मा ने भारी मुसीबत को देखते हुए अधिकारियों के साथ आपात बैठक बुलाकर नुकसान की समीक्षा की। बचाव कार्यो को लेकर भी निर्देश जारी किए गए। उपायुक्त ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन का हेल्पलाइन नंबर 1077 आॅपरेशनल है और कोई भी व्यक्ति आपात स्थिति में इस नंबर पर फोन करके मदद मांग सकता है। अभी तक जिला प्रशासन के पास 57 कॉल मदद के लिए आ चुके हैं, जबकि जिला मुख्यालय के समीप रामपुर और नंगड़ा में कुछ लोगों को रेस्क्यू भी किया गया है। डीसी ने कहा कि बारिश के ऐसे हालातों के बीच कोई भी व्यक्ति नदी नालों के समीप बिल्कुल भी न जाए।
दिल्ली व हिमाचल में आज बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान | Weather Update
भारत मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सभी सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। वहीं हिमाचल प्रदेश में भी 2 दिन की छुट्टी की गई है। पिछले दो दिनों की यदि बारिश की बात करें तो मूसलाधार बारिश के कारण उत्तरी भारत में जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। दिल्ली व चंडीगढ़ के अलावा हिमाचल प्रदेश में अभी हालात बेकाबू है। भूस्खलन की वजह से अचानक आई बाढ़ से शिमला, सिरमौर, लाहुल-स्पीति, चंबा, सोलन में लगभग सभी सड़कें बंद हो गई। भारत मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए अभी रेड अलर्ट जारी किया है।
सतलुज,रावी,व्यास ,यमुना और चिनाब खतरे के निशान से ऊपर | Weather Update
सतलुज,रावी,व्यास ,यमुना और चिनाब जैसी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। हिमाचल में रास्तों पर चट्टानों के गिरने से नेशनल हाईवे नंबर 3 कुल्लू- मनाली- केलांग सड़क मार्ग भी पानी भरने के कारण बाधित हुआ। मनाली के पास नागर ब्रिज का एक हिस्सा भी पानी के तेज बहाव में टूट गया। तेज बारिश के कारण देश की राजधानी दिल्ली में एक घर टूट कर गिरने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं राजस्थान में भी 4 लोगों की मौत हुई। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में घर गिरने से मां बेटी की मौत हो गई।
पूँछ में सेना के 2 जवान बहे
जम्मू कश्मीर के पूँछ में सेना के 2 जवानों की बाढ़ के पानी में बहने से दर्दनाक मौत हो गई। प्रदेश के शिमला के कोठगढ़ क्षेत्र में भूस्खलन में घर ढहने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। कुल्लू और चंबा में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। तेज बारिश और भूस्खलन के चलते अमरनाथ यात्रा को लगातार तीसरे दिन भी रोकना पड़ा। जहां श्रीनगर जम्मू हाईवे पर करीब 3 हजार वाहन फंसे हुए हैं। भारत मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश में सोमवार को भी भारी बारिश के लिए अलर्ट किया है।
यह भी पढ़ें:– तेज वर्षा से कोतवाली रोड़ पर भरा पानी