ओलावृष्टि से बर्बाद किसानों के जख्मों पर मरहम लगाएगी सरकार

Storms and Hail

Compensation to Farmers | फसल बीमा करवाने से चूके किसानों को भी मिलेगा मुआवज़ा

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़/सच कहूँ)। बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि से पीड़ित हिसार, रोहतक, भिवानी और महेंद्रगढ़ के उन किसानों को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है, जो किसी कारणवश किसान फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा करवाने से चूक गए थे। सरकार ने ऐलान किया है कि ऐसे किसानों के लिए सरकार स्पैशल गिरदावरी करवा कर उन्हें भी मुआवज़ा (Compensation to Farmers) देगी। इस बाबत जानकारी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी।

हिसार, रोहतक, भिवानी और महेंद्रगढ़ के 50 से ज्यादा गांवों में होगी स्पैशल गिरदावरी

दुष्यंत ने कहा कि, ‘‘जैसा कि हमने वादा किया था, जिन किसानों का किसी कारणवश फसल बीमा नहीं हुआ, उनके नुकसान की भरपाई सरकार मुआवजे के रूप में करेगी। हमने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने हरियाणा के 4 जिलों हिसार, रोहतक, भिवानी और महेंद्रगढ़ के 50 से ज्यादा गांवों में जहां मार्च के प्रथम सप्ताह में ओलावृष्टि के कारण फसलों को 25% या उससे अधिक नुकसान हुआ है, स्पेशल गिरदावरी के आदेश दिए हैं। जिलावार संबंधित राजस्व अधिकारी फसलों के नुकसान का सर्वे करेंगे और जिला उपायुक्तों को रिपोर्ट जमा करवाएंगे। सही आंकलन के बाद किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।’’

चार जिलों के इनं गांवों में होगी स्पैशल गिरदावरी

बकौल उप मुख्यमंत्री हिसार के शाहपुर, लुदास, आर्यानगर, टोकास, हिंदवां, रोहतक के कन्हेली, पेहरावर, बालंद, करौंथा, शिमली, मयना, सांपला के खेड़ी साध, भिवानी के बहल तहसील के सिधवाना, सूरपुर कलां, मंधोली कलां, सूरपुरा खुर्द, सेरला, कासनी कलां, कासनी खुर्द, गोपालवास, हरियावास, तोशाम तहसील के दुल्हेड़ी, देहारन, महेंद्रगढ़ के नारनौल के घाटासेर, तालोत, मालोती, कालोती, कुलताजपुर, कोरियावास, थाना, मक्सूसपुर, रामबास, हसनपुर, धनौता, दानेहोली, रघुनाथपुरा, हामिंदपुर, नूनीकलां, सालूनी, बरकौदा, मुकंदपुरा, शाहपुर, कनीना के पथेरा, मानपुरा एवं धांसी वहीं नांगल चौधरी के अज़माबाद माकौता, बमनवास, नरहेड़ी, निजामपुर, नापला, छिल्लारो, पावेड़ा आदि गांव में स्पैशल गिरदावरी के आदेश जारी हुए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।