स्वर्णकार समाज ने दी बधाई | Sirsa News
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डीफ एंड डंब एशियन चैंपियनशिप में मूल रूप से सरसा व हाल निवासी जयपुर देवन सोनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एथलेटिक्स में रजत पदक पर कब्जा कर जिला व देश का नाम रोशन किया। सरसा से बॉक्सिंग कोच राहुल शर्मा ने बताया कि देवन सोनी का परिवार सरसा निवासी है और प्रकाश सोनी ताइक्वांडो कोच रह चुके हंै। उन्होंने बताया कि इस स्पर्धा में विभिन्न देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। देवन सोनी ने भारत की ओर से प्रतिभागिता करते हुए 2 मिनट 3 सेकंड का समय निकालकर रजत पदक अपने नाम किया। Sirsa News
हालांकि इससे पहले देवन ने 1.59 मिनट में इसे पार किया था, लेकिन वहां का ट्रेक हार्ड था, जिसके कारण देवन को कुछ अधिक समय लगा। देव की इस शानदार सफलता पर परिचितों व दोस्तों की ओर से बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है। प्रकाश सोनी ने कहा कि उसे अपने बेटे की सफलता पर गर्व है, जो उसने डीफ एंड डंब होते हुए भी अपनी प्रतिभा से इस मुकाम को हासिल कर अभिभावकों को गौरवान्वित किया है। स्वर्णकार समाज से तहसील प्रधान लीलाधर सोनी, दुर्गा मंदिर प्रधान सुरजीत सोनी, सोनी धर्मशाला प्रधान राजेश सोनी, बंसीलाल सोनी शेरपुरा, राजकुमार सोनी भूण, विष्णु सोनी, मदनलाल जोड़ा आदि ने भी देवन सोनी को बधाई दी है। Sirsa News
Haryana Roadways: पानीपत रैली से यात्री परेशान, रोडवेज में नहीं दिख रही बस!