खिजराबाद (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। प्रताप नगर (Pratap Nagar) से बिलासपुर रोड पर खिजरी मोड़ के पास पिछले कई महीनों से लॉटरी सिस्टम चल रहा है। हरियाणा में लॉटरी सिस्टम पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बावजूद सरेआम दुकान खोल कर आसपास के गांव के कुछ युवक लॉटरी सिस्टम चला रहे हैं प्राप्त जानकारी अनुसार प्रताप नगर क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा ग्रुप बनाकर लॉटरी सिस्टम चलाया जा रहा है इन व्यक्तियों द्वारा200 से लेकर ₹250 तक में लॉटरी के टिकट की बिक्री कर रहे हैं और करीब 1 महीने बाद ड्रॉ निकाला जा रहा है। Khizrabad News
जिसमें बाइक और इलेक्ट्रॉनिक सामान 40 लक्की विजेता को दिए जाएंगे । पिछले कई महीनों से यहां लॉटरी के कारोबार की गतिविधियां जारी है। प्रताप नगर बिलासपुर सड़क पर मेन मार्केट में यह लॉटरी का सिस्टम चल रहा है और 24 घंटे यहां से डायल 112 और पुलिस थाने की गाड़ियां व अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है इसके बावजूद ऐसी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है की भोले भाले लोगों को तरह-तरह के लुभावने वादे करके लोगों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ किया जा रहा है। Khizrabad News
ताजा मामला मंगलवार शाम को प्रताप नगर स्कूल के पास देखने को मिला जहां दिन ढलते ही लॉटरी के नाम पर घंटों लूट का नंगा नाच सरेआम सड़क पर चलता रहा। लॉटरी निकलने के लालच में गरीब आदमी की मेहनत की कमाई लॉटरी की भेंट चढ़ती रही। क्षेत्रवासियों का कहना है की प्रताप नगर में लॉटरी संचालकों द्वारा दुकान किराए पर लेकर लोगों को तरह-तरह के लुभावने वादे कर गरीब आदमियों की जेब पर डाका डाला जा रहा है प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी करवाई से बचता नजर आ रहा है। Khizrabad News
इस बारे में एसडीएम बिलासपुर जसपाल गिल का कहना है कि मैं अभी चेक करवा लेता हूं अगर कुछ गलत हो रहा है तो तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी। गलत काम करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें:– डी डी ओ ने किया तीन गौशालाओं का आक्समिक निरीक्षण