चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कर्फ्यू तथा लाकडाउन की चुनौतियों के बावजूद पंजाब में गेहूँ की खरीद में 100 लाख टन को पार कर गयी। यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव (विकास) विश्ववाजीत खन्ना ने आज यहां दी । उन्होंने बताया कि गेहूँ की खरीद शुरू होने के 22 दिनों में खरीद का 78 प्रतिशत काम पूरा हो गया है रबी सीजन के दौरान गेहूं का 135 लाख टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है (Purchase of wheat) और अब तक मंडियों में 105.14 लाख टन की आवक हो चुकी है जिसमें से तकरीबन 104 लाख टन गेहूँ खरीदा जा चुका है।
मंडी बोर्ड की तरफ से लागू की गई पास प्रणाली ने किसानों को बड़ी सुविधा मुहैया करवाई। अब तक किसानों को 13.71 लाख पास जारी किये जा चुके हैं। खन्ना ने बताया कि पंजाब मंडी बोर्ड ने फसल की खरीद के दौरान किसानों, आढ़तियों, मजदूरों और अन्य स्टाफ के स्वास्थ्य सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए उत्कृष्ट प्रबंध किए जिसके अंतर्गत इस बार मंडियों की संख्या 1834 से दोगुनी करके 4000 तक कर दी गई और फसल उतारने के लिए 30 गुणा 30 के डिब्बे बनाए गए ताकि किसी भी जगह पर भीड़ न जुटे। इसके अलावा सामाजिक दूरी समेत स्वास्थ्य प्रोटोकोल के पालन को यकीनी बनाने में भी बोर्ड को सफलता हासिल हुई