Students Protested: फीस पे होने के बावजूद भी एडमिट कार्ड नहीं हुए जारी, छात्रों ने जताया विरोध

Rohtak News
सहायक परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराते हुए।

विद्यार्थी बोले, एमडीयू के सिस्टम में खामी, परिणाम भुगतान कर रहे छात्र

Students Protested: रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। परीक्षा से एक दिन पहले तक रोल नंबर जारी न होने पर डिस्टेंस के विद्यार्थी एमडीयू के सहयक परीक्षा नियंत्रक से मिले और अपनी समस्या बारे अवगत कराया। छात्र नेता दीपक धनखड़ ने बताया कि छात्रों ने डिस्टेंस दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं पिछले साल जून माह में दी थी। री अपीयर की परीक्षाएं इस साल दोबारा जून माह में होनी है। छात्रों ने गलती से अक्टूबर माह में रिपेयर का फॉर्म भर दिया था। इसके बाद दिसंबर में होने वाले परीक्षा में जब वह एडमिट कार्ड लेने गए तो उन्हें बताया गया कि उन्होंने गलत समय में फॉर्म भरे हैं, उनकी परीक्षाएं जून में होनी है, जिनके फार्म अप्रैल में भरे जाएंगे। Rohtak News

जब विद्यार्थी अप्रैल में फिर से री अपीयर का फॉर्म भरने लगे तो उनके पोर्टल पर फीस ऑल रेडी पैड दिखाया गया। इसके बाद छात्रों ने परीक्षा सदन व डिस्टेंस हेल्प डेस्क पर जाकर बताया की उनकी फीस का भुगतान नहीं हो रहा तो यूनिवर्सिटी प्रशासन ने विद्यार्थियों को कहा कि आपकी फीस ऑल रेडी पैड है। धनखड़ ने बताया कि अभी जब जून में परीक्षाएं शुरू हुई तो छात्रों के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए। जब छात्रों ने एमडीयू प्रशासन को इसके बारे में बताया तो प्रशासन ने कहा कि छात्रों ने मार्च में फीस नहीं भरी। Rohtak News

उन्होंने बताया कि शुक्रवार से विद्यार्थियों की परीक्षाएं है, लेकिन अभी तक रोल नंबर जारी नहीं किया गया, जिसके चलते छात्रों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि एमडीयू के सिस्टम में खामी होने से सैकडो विद्यार्थियों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, एमडीयू के सहायक परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों की समस्या को सुना और इसका जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अमन आलडिया, सचिन, मोहित, प्रवीण, विनोद, बादल, निखिल, निशा मौजूद थे। Rohtak News

Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान सीएम का पेपर लीक मामले को लेकर बड़ा एक्शन!