फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। आशा वर्करों (Asha Workers) की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव आरके खुल्लर की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोई नतीजा न निकलने पर आशा वर्करों ने शनिवार को 55वें दिन भी अपनी हड़ताल को जारी रखते हुए फतेहाबाद में डीसी कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया। आशा वर्कर्स ने कहा कि मुख्य सचिव द्वारा एक सप्ताह में उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए अगले सप्ताह तक मुख्यमंत्री के साथ बैठक करते हुए समाधान का आश्वासन दिया है। Fatehabad News
ऐसे में यूनियन ने फैसला लिया है कि जब तक उनकी मांगों का निपटारा नहीं हो जाता, आशा वर्कर्स की हड़ताल जारी रहेगी। धरने की अध्यक्षता आशा वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान शीला शक्करपुरा ने की व संचालन सुनीता भोजराज ने किया। धरने को संबोधित करते हुए शीला शक्करपुरा व सीटू जिला कैशियर बेगराज ने बताया कि पंचकुला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में हुई इस बैठक में सरकार की ओर से मुख्य प्रधान सचिव के अलावा स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा, एनएचएम के निदेशक राज नारायण कौशिक, आशा कॉर्डिनेटर चांद सिंह मदान शामिल थे।
यूनियन की ओर से आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा की अध्यक्ष सुरेखा, महासचिव सुनीता, सीटू महासचिव जय भगवान, यूनियन उपाध्यक्ष प्रवेश रानी, कोषाध्यक्ष अनीता शामिल रहे। बैठक करीबन 5 घंटे चली और यूनियन के 10 सूत्रीय मांग पत्र व उसके अलावा अन्य मांगो और समस्याओं पर व्यापक व गहन चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ तीन दौर की वार्ता हो चुकी है। राज्य की 20 हजार आशा वर्कर्स मजबूती के साथ हड़ताल पर डटी है। यह सरकार को तय करना है कि वह आंदोलन को कितना लंबा खींचना चाहती है। राज्य में आशा वर्कर्स की हड़ताल 10 अक्टूबर तक जारी रहेगी। 8 अक्टूबर को प्रदेश की सभी आशा वर्कर्स करनाल में ललकार रैली में शामिल होंगी। Fatehabad News
यह भी पढ़ें:– कैबिनेट मंत्री ने नगर कौंसिल को सौंपी 1.38 करोड़ की लागत वाली मशीनरी