किसान-व्यापारियों के लिए आगे आया डेरा सच्चा सौदा

Admirable work

सराहनीय: फसल खरीद के लिए उपलब्ध करवाया शेड

(Admirable work)

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश भर में चिकित्सा, पुलिस, प्रशासन एवं मीडिया 24 घंटे देश सेवा के लिए तत्पर हैं वहीं समाज सेवा में अग्रणी संस्थाएं भी इस मामले में देश सेवा से पीछे नहीं है। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार पूरे देश में जहां लोगों को राशन पहुंचा रहे हैं वहीं लोगों को स्वस्थ रखने के लिए मास्क बांटने व कस्बों को सैनीटाईज करने में भी बढ़-चढ़कर सेवा कर रहे हैं। इन दिनों फसल काटने व खरीद का समय भी चल रहा है, इस सम्बन्ध में भी प्रशासन की कोशिश है कि मंडियों में ज्यादा से ज्यादा भीड़ नहीं हो, मुसीबत की इस घड़ी में डेरा सच्चा सौदा ने किसानों-व्यापारियों-मजदूरों की सहायतार्थ अपना शेड उपलब्ध करवाया है। यहां पर प्रशासन ने कई गांवों को फसल लाकर बेचने की अनुमति भी दे दी है।

डेरा सच्चा सौदा अपने यहां आने वाले लोगों को यहां साफ-सुथरा प्रांगण, पीने का साफ पानी, शौचालय, बैठने के लिए सुरक्षित व स्वच्छ स्थान उपलब्ध करवा रहा है ताकि किसान, मजदूर एवं प्रशासनिक कर्मचारी कोरोना जैसी महामारी में आसानी से अपना कार्य कर सकें। क्षेत्र के लोग डेरा सच्चा सौदा के इस सेवा कार्य की खूब सराहना कर रहे हैं।

क्षेत्र के किसान सुनील बजाज बेगू व नेजिया खेड़ा से कपिल ने डेरा प्रांगण में फसल लाने पर कहा कि इससे उन्हें दोहरा फायदा हो रहा है। एक तो वह पावन आश्रम के दर्शन कर रहे हैं वहीं उन्हें फसल की कोई फिक्र नहीं है। चूंकि यहां फर्श व शेड बेहद शानदार है एवं डेरा में विश्राम की भी पूरी व्यवस्था है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।