यूएई की साध संगत ने किया 44 यूनिट रक्तदान
यूएई। Abu Dhabi News: पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह के अवसर पर यूएई की साध संगत की ओर से आबू धाबी ब्लड बैंक में 44 यूनिट रक्तदान किया गया। स्थानीय जिम्मेवारों ने बताया कि पूज्य गुरुजी के पावन वचनों पर अमल करते हुए साध संगत मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी है। Blood Donation Camp
इसी कड़ी में यूएई में रह रहे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने आबू धाबी ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान किया। रक्तदान के प्रति सेवादारों के उत्साह को देखकर आबू धाबी ब्ल्ड बैंक के प्रबंधक भी बेहद प्रभावित हुए और कहा कि वाकई धन्य है ऐसी संस्था जिनके श्रद्धालु विदेशों में रहकर भी दूसरों की मदद का जज्बा रखती है। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर कमेटी के बारे में जानकारी हासिल की और इनके द्वारा चलाए जा रहे 167 मानवता भलाई कार्यों से बहुत प्रभावित हुए। स्थानीय जिम्मेवारों ने बताया कि यूएई में रक्तदान करने वाली संस्थाओं में डेरा सच्चा सौदा का पहला स्थान है और साध संगत समय-समय पर मानवता भलाई के कार्य करती रहती है।
विनिपेग में सेवादारों ने किया 14 यूनिट रक्तदान | Blood Donation Camp
विनिपेग (कनाडा)। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह को डेरा सच्चा सौदा की साध संगत तथा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार उत्साह के साथ मना रहे हैं। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए साध संगत व सेवादार देश विदेश में पावन अवतार माह में मानवता भलाई कार्यों में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में विनिपेग (कनाडा) की साध संगत की ओर से कनेडियन ब्लड सर्विसेज सेंटर में 14 यूनिट रक्तदान किया गया। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया और अपने मुर्शिद एकामिल का पावन जन्ममाह मनाया।
इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय जिम्मेवारों ने बताया कि ब्लड बैंक के अधिकारियों की ओर से पूज्य गुरुसंत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का तहेदिल से धन्यवाद किया गया। उन्होंने बताया कि विदेश में रहते हुए भी डेरा सच्चा सौदा की साध संगत पूज्य गुरुजी के वचनानुसार उनके द्वारा चलाए गए 167 मानवता भलाई के कार्याें में बढ़ चढ़ कर भाग लेती है। गौरतलब है की विनिपेग (कनाडा) में ऐसे बहुत से परिवार हैं जो लगातार रक्तदान करते रहते हैं और उनका हमेशा एक दूसरे से कंपीटीशन रहता है।
नेपाल में सेवादारों ने किया 24 यूनिट रक्तदान | Blood Donation Camp
रौतहट (नेपाल)। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार महीने की खुशी में नेपाल के रौहतट जिले के झाँझपुल स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र गरुड़ा में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा के दौरान जहां साध संगत ने भजन शब्द गाकर पावन अवतार माह की खुशियां मनाई वहीं शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के 24 सेवादारों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा करने का कार्य भी किया। Nepal News
इस मौके पर ब्लॉक प्रेमी सेवक सहित ब्लॉक की साध संगत उपस्थित रही। नामचर्चा घर को रंगोली व रंग बिरंगी झंड़ियों तथा पूज्य गुरुजी के पावन स्वरूपों से सजाया गया था। नेपाल रेडक्रॉस सोसायटी की टीम रक्त संग्रहण के लिए पहुंची। रक्तसंचार सेवा समिति व नेपाल रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों ने एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र गरुड़ा के नाम प्रशस्ति पत्र सौंपा तथा सेवादारों की सेवा भावना की सराहना की। Blood Donation Camp
London News: लंदन में राम नाम का डंका!