Hanumangarh Town Plywood Factory Fire: डेरा सेवादारों ने जान पर खेलकर बुझाई प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, हुई भूरी-भूरी प्रशंसा

Hanumangarh News
Hanumangarh Town Plywood Factory Fire: डेरा सेवादारों ने जान पर खेलकर बुझाई प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, हुई भूरी-भूरी प्रशंसा

Hanumangarh Town Plywood Factory Fire: हनुमानगढ़ (हरदीप सिंह/सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं का अनुसरण कर मानवता की भलाई करने में जुटे डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का रास्ता बड़ी से बड़ी चटान भी नहीं रोक पा रही। चाहे कितनी बड़ी आफत आई हो, डेरा सच्चा सौदा के सेवादार अपनी जान की परवाह किए बगैर मदद करने पहुंच जाते हैं। Hanumangarh News

कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है ब्लॉक हनुमानगढ़ के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने, जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर फैक्ट्री में लगी भीषण आग बुझाने में मदद की। हनुमानगढ़ टाउन में बाइपास रोड पर स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में रविवार देर शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आसमान में धुएं का गुब्बार छा गया। आग लगने की सूचना मिलने पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार तत्काल मौके पर पहुंचे और अपनी जान की परवाह किए बगैर दमकल कर्मियों के साथ मिलकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि छह दमकलों को मौके पर बुलाना पड़ा।

फैक्ट्री में रखी प्लाई और अन्य सामान जला

जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को दमकल कार्यालय में दूरभाष के जरिए सूचना मिली कि हनुमानगढ़ टाउन में बाइपास रोड स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लग गई है। इससे फैक्ट्री में रखी प्लाई और अन्य सामान जल रहा है। सूचना मिलने पर एक के बाद एक कुल छह दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया लेकिन आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार गौरव छाबड़ा इन्सां, सन्दीप जिन्दल इन्सां, सतनाम इन्सां, सोनू सिंह इन्सां, इन्द्रसेन इन्सां, हरीश इन्सां, गुरी इन्सां, साहिल इन्सां, अमन इन्सां, नरेन्द्र इन्सां, अर्जुन इन्सां मौके पर पहुंचे और दमकल कर्मियों की सहायता कर तत्काल आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए। रात्रि करीब नौ बजे दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सेवादारों ने दमकल कर्मियों की मदद से पानी की बौछारें डालकर आग बुझाने में सफलता हासिल की।

आग बुझने पर सबने राहत की सांस ली। अगर समय पर आग पर काबू न पाया जाता तो इससे ज्यादा नुकसान हो सकता था। आग लगने से फैक्ट्री में रखी प्लाई और अन्य सामान जल गया। उधर, मौके पर एकत्रित शहरवासियों ने जान पर खेलकर आग बुझाने में सहयोग करने वाले शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों के जज्बे को सलाम करते हुए उनके इस कार्य की प्रशंसा की। आग बुझने पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार पवित्र नारा ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर अपने-अपने घरों को रवाना हुए। Hanumangarh News

Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा के इस गांव में लगी भयंकर आग