500 बेसहारा गोवंश को पहनाए रिफ्लेक्टर कॉलर | Sri Ganganagar News
श्रीगंगानगर (सच कहूँ/लखजीत इन्सां)। डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों द्वारा दुर्घटनाओं से बचाव के लिए निराश्रित पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर कॉलर बांधने के साथ-साथ उनकी उचित देखभाल व सेवा-सुश्रुषा की जा रही है। सेवादार वेद रहेजा इन्सां तथा एडवोकेट सुखजीत खुंगर व सुखदेव मिढ़ा ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की प्रेरणा से सेवादारों द्वारा श्रीगंगानगर शहर में सूरतगढ़ रोड, रीको, लालगढ़, साधुवाली, पदमपुर बाईपास, सूरतगढ़ बाईपास, हनुमानगढ़ बाईपास सहित अनेक स्थानों पर लगभग 500 से अधिक बेसहारा पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर कॉलर बांधे गए हैं, ताकि रात के अंधेरे में सड़क पर बैठे पशुओं का पता चल सके। Sri Ganganagar News
पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर होने से दुर्घटनाओं से बचाव हो सकेगा। वाहन चालक एवं पशु चोटिल होने से बच सकें तथा उनका अनमोल जीवन भी बच सके। क्योंकि अक्सर देखा गया है कि पशुओं के टकराने से वाहन चालक और पशु गम्भीर घायल हो जाते हैं तथा उनकी जान भी चली जाती है।
पशु पक्षियों की कर रहे हैं संभाल | Sri Ganganagar News
इसके साथ-साथ सर्दी के मौसम को देखते हुए निराश्रित पशुओं को चारा, गुड़ व पक्षियों को दाना-चुग्गा, बाजरी आदि सामग्री खिलाई जा रही है तथा गलियों में घूमने वाले आवारा कुत्तों को ठंड से बचाने के लिए उनके बैठने के स्थान पर बोरी बिछाई जा रही है तथा उचित सेवा-सुश्रूषा व देखभाल की जा रही है, ताकि जानवरों को सर्दी से राहत मिल सके।
सेवा कार्य में ये सेवादार निभा रहे हैं अहम भूमिका
इन सेवा कार्यों में वेद रहेजा, नीरज सोनी, शशिकांत, सन्नी गेरा, दर्शन सिंह, चरणजीत वासन, लक्ष्मण सोनी, साहिल कुक्कड़, प्रदीप सनेजा, विकास कुक्कड़, रवि इंसा, हर्ष सेठी, सौरभ मनन, शंकर मुंडेजा, अशोक अग्रवाल, विजय मिढ़ा, सुमित मिढ़ा, नरेश गर्ग सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों द्वारा उत्साहपूर्वक बढ़-चढकर योगदान दिया जा रहा है। पशु प्रेमी लोगों व शहरवासियों द्वारा भी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों की सेवाओं को सराहा जा रहा है। सेवादारों ने बताया कि ठंड के मद्देनजर आवारा पशुओं के रिफ्लेक्टर बांधने तथा उन्हें गुड़ व दाना-चुग्गा खिलाने सहित सेवा-सुश्रुषा व देखभाल का सिलसिला निरन्तर जारी रहेगा।
बेसहारा पशुओं के प्रति दिखाएं दया भाव
सेवादारों ने सभी लोगों से बेसहारा पशुओं के प्रति दया भाव से सेवा कार्य करने का आह्वान किया गया है, ताकि सर्दी से ठिठुर रहे बेजुबान बेसहारा जानवरों को राहत मिल सके। सेवादारों द्वारा अपनी जान की परवाह भी नहीं की जा रही है, क्योंकि कई बार पशु सेवादारों को चोटिल भी कर देते है। परन्तु इसके बावजूद पूज्य गुरुजी के आशीर्वाद व प्रेरणा से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार समर्पित भाव से सेवाओं में जुटे हुए हैं। Sri Ganganagar News
Auckland News: ऑकलैंड, न्यूजीलैंड में गूंजा शाह सतनाम, शाह सतनाम!