मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करना ही सच्ची इन्सानियत
संगरिया (सच कहूँ/ सुरेन्द्र जग्गा)। दु:खी चेहरों पर मुस्कान खिलाने में विश्व विख्यात डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु । बस किसी जरूरतमंद की पुकार इनके कानों तक पहुंची नहीं और दौड़ पड़ते हैं मदद को। चाहे बात किसी गंभीर बीमारी से जूझते मरीज के लिए खून की जरूरत हो, किसी भूखे को भोजन की दरकार हो, गरीबी के चलते बेटी के हाथ पीले करने में असमर्थ खाली हाथ पिता की हो या फिर सड़क पर बदहाल फिरते किसी मंदबुद्धि लाचार की हो। इन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो किस धर्म-जात का है या फिर इनका जानकार या कोई अंजान। इनके दिमाग में तो पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के यही शब्द गूंजते हैं, ‘मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करना ही सच्ची इन्सानियत है’। Sangaria News
इसी इंसानियत मुहिम के तहत मानवता भलाई के कार्यों में तत्पर ब्लॉक संगरिया के सेवादारों ने दर-बदर की ठोकरें खा रहे एक मंदबुद्धि भाई की सार संभाल कर इंसानियत की मिसाल पेश की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे पुलिस कांस्टेबल राजपाल इन्सां को बीती रात संगरिया नगर पालिका रोड पर मानसिक रूप से परेशानी की हालत में एक व्यक्ति दिखाई दिया।
जिम्मेवार भाई मंदबुद्धि व्यक्ति को रतनपुरा ले गए
जिसकी संभाल करते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां व महेश गोयल इन्सां के सहयोग से पुलिस थाना में सूचना करने के बाद उसे मानवता भलाई केन्द्र रतनपुरा में लाया गया। यहां उसके खाने पीने का प्रबंध किया। ऐसा लग रहा था उसने कई दिनों से कुछ खाया पिया नहीं हो। इस हालत में सेवादार भाइयों ने उसे भरपेट भोजन खिलाया।
उसकी कटिंग व शेव करवाने के बाद उसे गर्म पानी से नहलाकर नए कपड़े पहनाये गए। मानसिक रूप से परेशानी की हालत में मिले व्यक्ति की हालत में कुछ सुधार आने के बाद उसने अपना नाम किशोर निवासी गांव गंज वसोदा जिला विदिशा मध्य प्रदेश बताया। उसके बताए पते अनुसार सेवादार भाई सोशल मीडिया, पुलिस प्रशासन और वहां की साध संगत से संपर्क कर उक्त युवक के परिजनों की तलाश में जुट गए है। जब तक उसके परिजनों का पता नहीं लग पाता तो उसे मानवता भलाई केन्द्र में रखकर उसकी सार संभाल की जाएगी। इस सेवा कार्य में ब्लाक शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के जिम्मेवार भाई लाल चंद इन्सां, महेश गोयल इन्सां, राजपाल इन्सां, जगजीत इन्सां, अमरा राम इन्सां, सुरेन्द्र जग्गा इन्सां का विशेष सहयोग रहा।
इन नंबरों पर करें संपर्क | Sangaria News
संगरिया ब्लॉक की सभी समितियों के सेवादार भाई बहनों की तरफ से आमजन व साथ संगत से अपील करते हुए कहा है कि उपरोक्त भाई के बारे में किसी को कोई भी जानकारी मिलती है तो कृपया इन नंबरों 94137-14295, 94135-14414 पर संपर्क करें। Sangaria News
पूज्य गुरु जी की शिक्षा अनुसार ‘ट्रयू ब्लड पंप’ बन रहे डेंगू पीड़ितों के लिए वरदान!