बैंगलुरु (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए कर्नाटक के बैंगलुरु शहर में रहने वाले शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के दो सदस्यों ने एक नन्ही बच्ची के उपचार के लिए दो यूनिट रक्त देकर मानवता की सेवा का फर्ज निभाया। बच्ची के परिजनों व अस्पताल स्टॉफ सदस्यों ने डेरा के सेवादारों व पूज्य गुरुजी का आभार जताया। जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सदस्यों किशोर इन्सां व साहिल शर्मा ने बताया कि बैंगलुरु के माराथ्हाली शहर में स्थित रैनबो चिल्ड्रन अस्पताल में उपचाराधीन बच्ची अनवेषा मैथी के उपचार के लिए दो यूनिट रक्त की आवश्यकता थी। इस बारे में जानकारी मिलने पर उन्होंने पूज्य गुरुजी के पावन वचनों पर अमल करते हुए मैनीपॉल अस्पताल ट्रांसफ्यूजन सर्विस में पहुंचकर दो यूनिट रक्तदान किया।
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने बताया कि मैनीपॉल अस्पताल ट्रांसफ्यूजन सर्विस के पदाधिकारियों को जब पता चला कि कर्नाटक से सैकड़ों किलोमीटर दूर हरियाणा में रहने वाले सेवादारों ने एक अनजान नन्हीं बच्ची के इलाज के लिए दो यूनिट रक्तदान किया है तो वे उनके जज्बे से बेहद प्रभावित हुए। किशोर इन्सां व साहिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने पूज्य गुरुजी व डेरा सच्चा सौदा के बारे में उन्हें जानकारी दी, जिस पर उन्होंने पूज्य गुरुजी का आभार जताया। बच्ची के पिता कनकन मैथी ने बताया कि वे इस्ट मिदनापुर जिले के देवाग भवानीपुर (पश्चिमी बंगाल) के रहने वाले हैं। बच्ची थैलेसीमिया रोग से पीड़ित है।