![Sangaria News Sangaria News](https://www.sachkahoon.com/wp-content/uploads/2025/02/Sangaria-Welfare-News-696x260.jpg)
संगरिया (सच कहूँ/ सुरेन्द्र जग्गा)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू की गई ‘इंसानियत’ मुहिम के तहत एक बार फिर ब्लॉक संगरिया के डेरा श्रद्धालुओं ने दर-बदर की ठोकरे खा रहे मानसिक रूप से बीमार युवक की सार संभाल की। बाद में उस युवक को हरप्रभ आसरा आश्रम ऐलनाबाद में पहुंचा कर इंसानियत की मिसाल पेश की है। Sangaria News
जानकारी के अनुसार बीती 14 जनवरी 2025 को गांव बोलावाली के सेवादार भाई बद्री इन्सां को सड़क पर जाते हुए एक मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति दिखाई दिया जो कि ठंड से ठिठुर रहा था। ऐसे में एक सेवादार भाई ने अन्य सेवादार भाई सुखमंदर इन्सां की सहायता से उसे मानवता भलाई केन्द्र संगरिया लेकर आए। वहां पर मौजूद सेवादार भाइयों ने उसकी सार संभाल की। उसकी ठंड को दूर करने के लिए आग जला कर दी और उसे भोजन इत्यादि करवाया। सेवादार भाइयों ने उसके बारे में जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन मानसिक रूप से परेशानी की हालत में वह युवक कुछ भी बताने में असमर्थ था। अपने बारे में उसने अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी।
व्यक्ति की कटिंग शेव करवाई गई और उसे नहलाया गया
उसकी सूचना पुलिस थाना में करने के बाद उसकी कटिंग शेव करवाई गई और उसे नहलाया गया। उसके पास ऐसा कोई प्रूफ नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके फिर भी सेवादार भाइयों ने सोशल मीडिया के सहारे उसकी फोटो और वीडियो को वायरल कर उसके परिजनों की तलाश करने की पूरी कोशिश की। कई दिनों की मेहनत के बाद भी जब उसके परिजनों का कोई पता नहीं चला तो ऐसे में संगरिया पुलिस की सहायता से उसे सेवादार भाई महेश गोयल इन्सां, संदीप बाघला इन्सां व पवन इन्सां जंडवाला द्वारा हर प्रभ आसरा ट्रस्ट ऐलनाबाद आश्रम में कागजी कार्रवाई पूर्ण करते हुए छोड़कर आये।
इस सेवा कार्य में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां, महेश गोयल इन्सां, संदीप इन्सां, पवन इन्सां, बद्री प्रसाद इन्सां, सुखमंदर इन्सां, प्रेमी सेवक जसविंदर सिंह इन्सां, जगजीत सिंह इन्सां, अमराराम इन्सां, साजन इन्सां, 15 मेंबर कमेटी सेवादार प्रबल गोयल इन्सां, रॉकी गर्ग इन्सां, गुरचरण इन्सां, सुरेंद्र जग्गा इन्सां का विशेष सहयोग रहा। Sangaria News
Welfare Works: महाराष्ट्र के ब्लॉक प्रेमी सेवक ने इस तरह मनाया अपना जन्म दिन