
समय रहते सेवादार ना पहुँचते तो जल सकती थी सैकड़ों एकड़ फसल
समाना/मूनक (सच कहूँ/दुर्गा सिंगला/मोहन सिंह/सुनील चावला )। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने पंजाब के मूनक और समाना में दो स्थानों पर लगी भीषण आग पर काबू पाने में मदद करके भारी नुक्सान होने से बचा लिया। मूनक में जहां डेरा श्रद्धालुओं ने सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल को जलने से बचाया वहीं समाना में इलैक्ट्रोनिक्स की दुकान में लगी आग पर काबू पाने में मदद की। Punjab News
जानकारी के अनुसार शनिवार को समाना के तहसील रोड पर बस स्टैंड नजदीक गणपति इलैक्ट्रोनिक्स के शोरूम की पहली मंजिल पर सुबह 11 बजे भयानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सदस्य मौके पर पहुँचे और फायर बिग्रेड व प्रशासन के साथ आग पर काबू पाना शुरु कर दिया। इस मौके 85 मैंबर गुरचरन इन्सां, नरेश इन्सां व सन्नी इन्सां ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलते ही सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए 15 से अधिक सेवादारों ने घटनास्थल पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड के कर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाना शुरु किया व आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी कि फायर ब्रिगेड की 4-5 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
समाना में शोरूम में लगी भयानक आग को फैलने से रोका | Punjab News
उन्होंने बताया कि अगर आग पर काबू न पाया जाता तो ये साथ लगती दुकानों में भारी नुक्सान कर सकती थी। गणपति इलैक्ट्रोनिक्स के मालिक शुभम मित्तल ने आग बुझाने में मदद के लिए डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं और प्रशासन का धन्यवाद किया। वहीं स्थानीय लोगों ने भी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से आग बुझाने में मदद करने वाले डेरा श्रद्धालुओं की दिल खोलकर प्रशंसा की। आग बुझाने में अजायब सिंह इन्सां, अंमृत इन्सां, अशोक इन्सां, जसवीर इन्सां, दीपक इन्सां, नरेश इन्सां, गुरचरन इन्सां, रमेश इन्सां, दीपक इन्सां, सन्नी इन्सां, रणजीत इन्सां, अमित इन्सां, गगन इन्सां, गुरमीत इन्सां, मोहत इन्सां के अलावा अन्य सेवादारों ने सहयोग किया।
स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया
वहीं दूसरी ओर बिजली के शॉर्ट-सर्किट से मूनक के नजदीक बल्लरां रोड पर किसान बलवान पुत्र बृजभान की गेहूँ की फसल में आग लग गई। सूचना मिलते ही डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मौके पर पहुँचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। किसान बलवान पुत्र बृजभान ने बताया कि उसने 8 एकड़ में गेहूँ की बिजाई की थी और शनिवार दोपहर उसे पता चला कि उसकी गेहूँ की फसल में आग लग गई है तो उसने तुरंत इस संबंधी फायर ब्रिगेड व डेरा सच्चा सौदा सहित अन्य समाजसेवी संस्थाओं को इस संबंधी सूचना दी।
उसने बताया कि आग इतनी तेज थी कि कुछ ही पलों में उसकी दो एकड़ में खड़ी गेहूूँ की फसल जल गई। वहीं डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने आमजन व फायर ब्रिगेड कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया। पीड़ित ने बताया कि उसका आग लगने से डेढ़ लाख रुपये के करीब का नुक्सान हो गया है। उसने कहा कि अगर डेरा श्रद्धालु मौके पर नहीं पहुंचते तो आग आसपास के किसानों की सैकड़ों एकड़ फसलों को भी चपेट में ले लेती। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस व अन्य सिविल प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। Punjab News
Indian Railways: रेलवे ने दी गर्मी की छुट्टियों की सौगात, यात्रियों की हुई बल्ले बल्ले