रानियां(सच कहूँ/राजेन्द्र गाबा)। कानून के फैसले बेशक गुरु जी के खिलाफ हों, लेकिन ये फैसले उन डेरा अनुयायियों के फैसले को नहीं बदल सकते, जो फैसले पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से डेरा श्रद्धालु ले चुके हैं। पहले भी ऐसे ही सेवा में जुटे थे और आगे भी ऐसे ही सेवा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करते रहेंगे। पूज्य गुरु जी ने हमेशा मानवता का पाठ पढ़ाया है। उनकी शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत लगातार सेवा कार्य करती रहेगी। डेरा सेवादारों ने कहा है कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने सदा सर्व-धर्म संगम का संदेश देते हुए दुनियादारी में बर्बाद होते लोगों को आबाद किया।
पूज्य गुरुजी पर जो भी इलजाम लगे हैं वो सरासर गलत है, पूज्य गुरुजी निर्दोष हैं, यह हमारा अटूट विश्वास है। दुनियां चाहे जो भी कहें झूठ कभी सच नहीं हो सकता, सच की जीत एक दिन जरूर होगी, हमें पता है कि डेरा सच्चा सौदा सच है और सच ही रहेगा।
-पूर्ण चंद इन्सां, रानियां
पूज्य गुरु जी द्वारा करोड़ों साध-संगत को हमेशा बुराईयों से दूर रहने की प्रेरणा दी गई है, पूज्य गुरु जी की ही पावन पे्ररणा से आज करोड़ों लोग बुराईयों का रास्ता छोड़कर अच्छे कार्यों कर रहे हैं। हम डेरा सच्चा सौदा के साथ आज भी खड़े हैं और हमेशा खड़े रहेंगे।
-मुंशी राम इन्सां, रानियां।
पूज्य गुरु जी द्वारा मानवता भलाई के 135 कार्य चलाए जा रहे हैं, जिसकी मिशाल दुनियां में ओर कहीं नहीं मिलती, हमारे लिए पूज्य गुरु जी का दर ही सबकुछ है, जिससे दूर होने के बारे में हम कभी सोच भी नहीं सकते।
-राजकुमार इन्सां, रानियां
हमें पूज्य गुरु जी पर पूर्ण विश्वास है। मानवता को उन्होंने जो कुछ दिया है, वह इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। आज छाये काले बादल छटेंगे और सूरज ज्यादा तेज के साथ चमकेगा। दुनिया देखेगी कि सच को दबाया न्ीं जा सकता।
-सतपाल काका कोच, रानियां।
बिना किसी स्वार्थ के पूज्य गुरू जी ने करोड़ों डेरा श्रद्धालुओं को देश-विदेश में भलाई कार्य करने को प्रेरणा देकर दुनिया का भला किया है। लोगों ने मानवता की सच्ची सेवा करते हुए उनके आदर्शों पर चलते हुए पुष्प चढ़ाए हैं। आगे भी यह करते रहेंगे। यह पूज्य गुरु जी की ही प्रेरणा ही है कि गंदे नालों में जाकर सेवादारों ने शहरों को साफ किया है।
-मानाराम इन्सां, रानियां
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।