अब बाढ़ जनित बीमारियों से लोगों को बचाने की कवायद तेज | Punjab Floods
- घर-घर पेयजल, दूध, खाद्य सामग्री और पशुओं के लिए चारा तक पहुँचा रहे डेरा सच्चा सौदा अनुयायी
मूनक (सच कहूँ/दुर्गा सिंगला/मोहन सिंह)। पंजाब में संगरूर जिले के मूनक और आसपास गांवों में घग्गर नदी (Ghaggar River) द्वारा मचाई तबाही के बाद बेशक अब जलस्तर घटने से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है, परंतु लोगों को अभी भी पीने वाला पानी, दूध, दवाईयां और पशुओं के लिए चारे की जरुरत लगातार बनी हुई है। जिसे पूरा करने के उद्देश्य से डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग सेवा कार्यों में जुटी हुई है। Punjab Floods
स्थानीय नगर पंचायत की प्रार्थना और उनके द्वारा उपलब्ध करवाई गई सोडियम हाईपरोक्लोराइट दवाई लोगों को बाढ़ के पानी से पैदा होने वाले कीटाणुओं से फैलने वाली बीमारियों से बचाने के लिए डेरा प्रेमियों ने आज स्थानीय शहर में दवाई का छिड़काव शुरू किया गया है, जो सारे शहर में किया जाएगा। इसके अलावा डेरा अनुयायियों द्वारा मूनक के आसपास गांवों में दूध, पानी, खाना और हरा चारा जरुरतमंदों के साथ संपर्क कायम कर पहुंचाया जा रहा है। बुधवार को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग द्वारा लोगों की जरुरत अनुसार उनके पास सूखा राशन भी पहुंचाया गया है। विंग के सैकड़ों सेवादार मूूनक में डेरा सच्चा सौदा, सरसा द्वारा बनाए कंट्रोल रूम में दिन-रात अपनी सेवाएं जारी रखे हुए हैं। यहीं से ही खाना, पानी, दूध और अन्य सामान जरुरतमंद लोगों तक भेजा जाता है। Punjab Floods
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग द्वारा मूनक शहर के अलावा निकटवर्ती गांव गोबिंदपुरा पापड़ा, सलेमगढ़, भूंदड़ भैणी आदि गांवों में पानी, खाना, दूध, राशन और पशुओं के लिए चारा बांटा गया। इसके अलावा मूनक में रैस्क्यू किए लगभग 200 व्यक्तिों के चाय-पानी और खाने का सारा प्रबंध भी लगातार किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए ब्लाक 15 मैंबर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि पिछले कई दिनों से डेरा प्रेमी राहत कार्यों में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हालात आम दिनों जैसे नहीं होते तब तक बाढ़ पीड़ितों की सहायता जारी रखेंगे। इसके अलावा पटियाला जिले के पातड़ा में भी डेरा सच्चा सौदा के सेवादार लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।
पातड़ां। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार शुतराना के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत सामग्री व हरा चारा पहुंचा रहे हैं। छाया: भूषण सिंगला।
यह भी पढ़ें:– संस्कृत विद्यालयों में तृतीय श्रेणी अध्यापकों के 339 पदों पर जल्द होगी भर्ती : कल्ला