तीन गौशालाओं और सार्वजनिक जगहों पर घूम रहे पशुओं पर डॉक्टरी विधी अनुसार किया सैनीटाईजर
शेरपुर(सच कहूँ/रवी गुरमा)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक शेरपुर के शाह सतनाम जी ग्र्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा मंगलवार को पशुओं में तेजी से फैल रही ‘लम्पी स्किन’ की बीमारी से बचाव के लिए कस्बे में तीन गौशालाओं और अन्य सार्वजनिक जगहों पर घूम रहे पशुओं पर डॉक्टरी विधी अनुसार स्प्रे (सैनीटाईजर) किया गया। इस संबंधी जानकारी देते शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार जगदेव सोहणा, डॉ. सुखदेव सिंह सोनी ने बताया कि पशुओं में लगातार लम्पी स्किन की बीमारी फैल रही है और पशु तड़प-तड़प कर मर रहे हैं, जिसे रोकने के लिए आज डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा कस्बे अधीन आती तीन गौशालाओं और अन्य सार्वजनिक जगहों पर घूम रहे पशुओं पर डॉक्टरी विधि अनुसार स्प्रे किया गया ताकि पशुओं को इस बीमारी से निजात मिल सके।
गौशाल के प्रबंधकों द्वारा सेवादारों के इस कार्य की प्रशंसा की गई। उल्लेखनीय है कि इस बीमारी के कारण कस्बे में लगातार गायों की मौत हो रही है। इस मौके सेवादार सुखविन्दर सिंह, गुंमटी, दर्शन सिंह चांगली, शिंगारा सिंह, मनप्रीत सिंह, भिन्दर सिंह, शेर सिंह, जगदीप, नछत्तर सिंह, जगदीश, धीर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
सेवादारों के कार्य का सलाम : दीपक कुमार
जनता गौशाला शेरपुर के कमेटी मैंबर दीपक कुमार धावा ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा किया गया यह कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है क्योंकि पशुओं में लम्पी स्किन की बीमारी लगातार फैल रही है। इनके द्वारा किए जा रहे स्प्रे के छिड़काव से पशुओं को इस बीमारी से निजात मिलेगी। उन्होंने सेवादारों के कार्य की प्रशंसा करते कहा कि यह सेवादार बिना किसी स्वार्थ के ऐसे कार्य कर रहे हैं, जिनका समाज को बहुत फायदा होता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।