मोबाईल वापिस कर ईमानदारी की मिसाल कायम की | Dera Sacha Sauda Volunteer Sirsa
सरसा(सच कहूँ न्यूज)। आज के जमाने में लोग हाथों में से सामान छीन कर भाग जाते हैं व थोड़े से सामान के लिए बेईमानी करते हैं परन्तु कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें लाखों का सामान भी नहीं उनका ईमान नहीं डोला सकता। ऐसा ही स्थानीय शहर में एक डेरा श्रद्धालु (Dera Sacha Sauda Volunteer Sirsa) ने गुम हुआ मिला मोबाईल वापिस कर ईमानदारी की मिसाल कायम की।
जानकारी अनुसार डेरा श्रद्धालु त्रिलोचन सिंह इन्सां निवासी सुखचैन कॉलोनी (सरसा) को शाह सतनाम जी चौक के पास एक कीमती मोबाईल मिला, जिसे उक्त डेरा श्रद्धालु ने अपने पास संभाल कर रख लिया व उन्होंने मोबाईल के असली मालिक की तलाश शुरु कर दी। डेरा श्रद्धालु ने मोबाईल के असली मालिक सुखदेव सिंह पुत्र गजब सिंह निवासी गांव चामल की तलाश कर भंगीदास सुभाष इन्सां, बलजीत इन्सां, बूट्टा सिंह इन्सां व अन्य सदस्यों की मौजूदगी में मोबाईल वापिस कर दिया।
इस मौके सुखदेव सिंह ने पूज्य गुरु जी उक्त डेरा श्रद्धालु का तहदिल से धन्यवाद किया। इस मौके डेरा श्रद्धालु त्रिलोचन सिंह इन्सां ने बताया कि समाज का भला करने की शिक्षा हमें हमारे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी हमेशा देते हैं व साध-संगत उनकी प्रेरणाओं पर चलते हुए हमेशा मानवता भलाई के कार्र्याें में बढ़चढ़ कर भाग ले रही है।
सेवादारों की मौजुदगी में गुम हुआ मिला मोबाईल वापिस करते हुए डेरा श्रद्धालु त्रिलोचन सिंह इन्सां व अन्य सेवादार
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।